रायपुर। प्रदेश की 20 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है। कुल वोटिंग की बात करें तो सभी सीटों पर औसतन 70.87% मतदान हुआ है। इनमें कई सीटों पर तो भारी मतदान हुआ है मगर बीजापुर में हुए मतदान के आंकड़े ने सभी को निराश किया है। बताया जा रहा है कि यहां नक्सलियों की दहशत कुछ ज्यादा ही है। मतदान से पूर्व चुनाव प्रचार के दौरान यहां राजनीती से जुड़े दो लोगों की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी, वहीं दो दिन पूर्व ही यहां शासन द्वारा निर्मित गारमेंट फैक्ट्री में नक्सलियों ने आग लगा दी थी। इन घटनाओं और नक्सलियों के पोस्टर, बैनर और धमकियों से ग्रामीण काफी भयभीत थे। इलाके के मीडिया प्रतिनिधि बताते हैं कि अधिकांश ग्रामीण तो घरों से ही बाहर नहीं निकले। हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही यहां मतदाताओं की संख्या बढ़ी और आंकड़ा बढ़कर 20 से 40.98% तक पहुंच सका।
सर्वाधिक मतदान की बात करें तो बस्तर के मैदानी इलाके भानुप्रतापपुर में शुरू से ही मतदान का प्रतिशत चढ़ाव पर रहा। इसके अलावा डोंगरगढ़, खैरागढ़, कोंडागांव, कांकेर और डोंगरगांव जैसे इलाकों में सर्वाधिक मतदान हुआ। प्रदेश के पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के आंकड़ों पर जरा नजर डालिये :