England Vs Afghanistan World Cup : वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला. इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने सभी को चौंकाया और पिछली बार की वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी.
अफगानिस्तानी टीम ने यह मुकाबला 69 रनों से अपने नाम किया. यह इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की 3 मैचों में पहली जीत है. जबकि इंग्लैंड की 3 मैचों में दूसरी हार है. जोस बटलर की कप्तानी वाली इस इंग्लिश टीम ने 2019 का वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता था.
साथ ही पिछला टी20 वर्ल्ड कप भी इंग्लैंड ने अपने नाम किया था. ऐसे में इस वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड को हराकर अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर किया है. इंग्लैंड को इससे पहले इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड ने हराया था. इंग्लैंड एकमात्र मुकाबला बांग्लादेश से जीता है.
इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 285 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में पूरी इंग्लिश टीम 40.3 ओवरों में 215 रन बनाकर ही सिमट गई. टीम के लिए हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 66 रनों की पारी खेली. जबकि डेविड मलान ने 32 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 या उससे ज्यादा रन नहीं बना सका.
अफगानिस्तान के लिए ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने 3-3 विकेट झटके. जबकि मोहम्मद नबी को 2 सफलता मिली. नवीन उल हक और फजलहक फारूकी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत काफी जबरदस्त रही. गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने मिलकर पहले विकेट के लिए 14 रनों की साझेदारी की. 17वें ओवर में स्पिन गेंदबाज आदिल राशिद ने जादरान को जो रूट के हाथों कैच आउट कराके इस साझेदारी को तोड़ा. इब्राहिम जादरान ने 48 गेंदों पर 28 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल रहे. आदिल राशिद ने इसके बाद रहमत शाह को भी सस्ते में आउट कर दिया.
फिर अफगानिस्तान को सबसे बड़ा झटका गुरबाज के रूप में लगा, जिन्हें डेविड विली के थ्रो पर बटलर ने रनआउट किया. गुरबाज ने 57 गेंदों पर 80 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और चार छक्के शामिल रहे. गुरबाज के बाद अफगानिस्तान ने अजमतुल्लाह उमरजई, कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और मोहम्मद नबी के भी विकेट सस्ते में गंवा दिए.
यहां से राशिद खान, इकराम अलीखिल और मुजीब उर रहमान ने उपयोगी पारियां खेलकर अफगानिस्तान को 284 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. इकराम ने 66 गेंदों पर 58 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो सिक्स शामिल रहे. वहीं मुजीब ने 28 और राशिद ने 23 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद ने तीन, जबकि मार्क वुड ने दो विकेट हासिल किए. रीस टॉप्ली, लियाम लिविंगस्टोन और जो रूट को एक-एक विकेट मिला.
मौजूदा वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी करते हुए बांग्लादेश को 137 रनों से हरा दिया था. वहीं अफगानिस्तान को बांग्लादेश और भारत के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नवीन उल हक.
इंग्लैंड : डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉप्ली.