रायपुर । जिले के अभनपुर थाने की पुलिस ने नाबालिग के साथ अनाचार के मामले में एक आरोपी को अरेस्ट किया है। आरोपी ने अपना नाम हनी उर्फ आमेश गौतम साकिन बलरामपुर उत्तर प्रदेश बताया है। उसने ये भी बताया कि वह पीड़िता के साथ काम करने आया था। यही से आरोपी नाबालिग पीड़िता को भगा कर ले गया। जहां उसके साथ 1 साल तक अनाचार किया। उसके बाद उसके परिजनों ने इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को तमिलनाडु से अरेस्ट किया है। उसे ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाया गया है। मामले की तहकीकात जारी है।
क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से रोजी-रोटी की तलाश में ये लोग छत्तीसगढ़ आए थे। कामकाज के दौरान ही नाबालिग आरोपी के करीब आई। दोनों ने आपस में बातचीत की उसके बाद एक दिन आरोपी नाबालिग को लेकर फरार हो गया। उसे लेकर वह तमिलनाडु चला गया, जहां उसके साथ 1 साल तक अनाचार किया। नाबालिग के परिजनों ने इसकी शिकायत अभनपुर थाने में दर्ज कराई है। उसके बाद पुलिस एक्शन में आई और तमिलनाडु से आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से नाबालिग पीड़िता को बरामद किया गया। उसे वहां से आरोपी को रायपुर लाया गया है, जहां उसे सक्षम न्यायालय में पेश करने की तैयारी चल रही है।
इनकी रही खास भूमिका
अभनपुर थाने से एएसआई राधे श्याम सोनबेर, प्रधान आरक्षक कोमल वर्मा, आरक्षक छगन साहू और महिला आरक्षक प्रतिमा वर्मा ने तमिलनाडु पहुंचकर आरोपी और नाबालिक को बरामद कर लाई अभनपुर। इस अभियान में उपरोक्त सभी पुलिस बल के लोगों की सराहनीय भूमिका रही।