धमतरी। जिले के बिरेझर चौकी के पास ही बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। एनएच 30 पर एक तेज रफ्तार बस ने बिजली विभाग की पिकअप को जोरदार ठोकर मारी। इससे वो वहीं पर पलट गई। इस हादसे में 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद से ही बस का चालक फरार बताया जा रहा है।
कैसे हुआ हादसा जानें
दरअसल बुधवार को रॉयल ट्रैवल्स की एक बस काफी तेजी से आ रही थी। उसके आगे-आगे विद्युत विभाग की पिकअप चल रही थी। बिरेझर चौकी के पास जैसे ही चालक ने पिकअप को मोड़ने के लिए स्लो किया। तेज रफ्तार बस ने उसे ऐसी जोरदार टक्कर मारी कि वो वहीं पर पलट गई। इस हादसे में बस का भी सामने हा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में कुल 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने शुरू की कार्यवाही
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। उधर मौके पर पहुंची बिरेझर थाने की टीम मामले की तहकीकात कर रही है। तो वहीं पुलिस वालों का दावा है कि वो जल्दी ही बस के चालक को अरेस्ट कर लेंगे।