महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम ढोढरकसा के शासकीय हाईस्कूल में शिक्षक व्यवस्था न होने के कारण ग्रामीणों के द्वारा शाला में तालाबंदी कर दी गई है, सरपंच महावीर सिदार,ग्राम सदस्य बोधलाल सिदार,उत्तर प्रधान,,नवीन प्रधान, हेमराज प्रधान,नारायण प्रधान,संकीर्तन चौहान,रामलाल बरिहा के अनुसार शिक्षको की कमी के कारण स्कूल में तालाबंदी की गई है, और जब शिक्षक आएंगे तभी टाला हटेगा।
