Horoscope Today : ज्योतिष के अनुसार 17 अगस्त 2023, गुरुवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज शाम 05ः36 तक प्रतिपदा तिथि फिर द्वितीया तिथि रहेगी. आज शाम 07ः59 तक मघा नक्षत्र फिर पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, परिध योग, लक्ष्मी योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा सिंह राशि में रहेंगे. आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है. सुबह 07ः00 से 08ः00 बजे तक शुभ का चौघडिया एंव शाम 05ः00 से 06ः00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा.
वहीं दोपहर 01ः30 से 03ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल
मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ. वर्कस्पेस पर हार्ड वर्क से आप सभी का दिल जीतने में कामयाब होंगे. “मेहनत इतनी करों की किस्मत भी तुम्हारा साथ देने पर मजबुर हो जाएं.”लाइफ पार्टनर के साथ दिन मोज-मस्ती में बितेगा. व्यापारी वर्ग को आर्थिक स्थिति मजबूत और बेहतर करने के लिए अपना हर एक काम प्लानिंग के साथ करना होगा. बिजनस में आ रही समस्यां को दूर करते हुए आप अपने बिजनस को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. पेंडिंग वर्क को पूरा करने में आप अपनी जी-जान लगा देंगे. सोशियल प्लेटफॉर्म पर किसी सम्मान से आपको सम्मानित किया जा सकता है. आपके घर-परिवार में सकारात्मकता आपके अतीत की कड़वाहट को मीठी यादों में बदलेगी जिससे आपका दाम्पत्य जीवन शानदार व्यतित होगा. स्टूडेंट्स को पेरेंट्स से किसी प्रकार की हेल्प मिल सकती है.
वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेंगे जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे. ऑफिस के नियमों का पालन करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ऑफिशियल काम के प्रति लापरवाही बॉस की नजरों में आपकी छवि को खराब कर सकती है. बिजनस में किसी भी प्रकार के निवेश से पहले किसी सलाहकार से सलाह अवश्य ले उसके बाद ही निवेश करें. वीक आर्थिक स्थिति के कारण आप थोड़े स्ट्रेस में रहेंगे. जिन विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है, उन्हें इस पर फोकस करना चाहिए अन्यथा आपको लक्ष्य पाने में मुश्किल आएगी. फैमिली मेम्बर के मध्य सामंजस्य बिठाने के लिये इस समय आपको काफी प्रयास करने पड़ेंगे. “जो कोशिश करेगा उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है.”अचानक न चाहते हुए भी मन को मारकर ऑफिशल ट्रेवलिंग करनी पड़ सकती है. दाम्पत्य जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे साहस में होगी वृद्धि. बिजनस में सभी परिस्थितियों में शांत बने रहने की कला से आप अपने बिजनस को आगे बढ़ाने में सफल होंगे. वर्कस्पेस पर कुछ चुनौतियाँ आने से आपकी लाइन पटरी से नीचे उतर सकती है. “चुनौतियां सबक है जिंदगी का इनसे मजबुर नहीं मजबुत बनें.”स्पोर्ट्स पर्सन अपने फिल्ड पर कंसन्ट्रेट करें. सेहत ठीक रहेगी लेकिन ध्यान रहे कि खान-पान को लेकर अर्लट रहें. ऑफिसियल ट्रेवलिंग में सीनियर्स की हेल्प मिलेगी. लाइफ पार्टनर का साथ आपके दिन भर की थकान को दुर कर देगा. अपना कुछ समय पारिवारिक सदस्यों के साथ बिताने का प्रयास करें, यदि उनके साथ यात्रा पर जाने का मौका मिले तो अवश्य जाएं.
कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे नैतिक मूल्यों को पुरा करें. बिजनस में पॉजिटिव थिकिंग और टेक्नॉलोजी से आप अच्छा खासा प्रॉफिट कमाएंगे. “पॉजिटिव होना महत्वपूर्ण नहीं है, पॉजिटिव बनना महत्वपूर्ण है.”आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. सोशियल मीडिया पर आपके स्टेट्स की चर्चा होगी. वर्क लॉड बढ़ने से वर्कस्पेस पर आपकी चिंता बढ़ेगी. घरेलु कार्य में आप लाइफ पार्टनर की हेल्प करेंगे. फैमिली में किसी की सेहत में सुधार आपके चेहरे की खुशी लोटाएगा. नई जनरेशन अगर सैन्य विभागों की सरकारी नौकरी में प्लेसमेंट चाहते हैं, तो तैयारी का स्तर और परिश्रम को बढ़ाना होगा. कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स के लिए दिन बेहतर साबित होगा.
सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास. लक्ष्मी, परिध योग के बनने से कंसलटेंशी सर्विस बिजनस में आपके हाथ प्रॉफिट लगेगा. धार्मिक कार्यक्रम की ओर आपका झुकाव हो सकता है. वर्कस्पेस पर सकारात्मक चिंतन आपको अग्रसर करेगा और सफलता पाने में सहायक होगा. आ रही बाधाए दूर होगी. सिंगल पर्सन किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करें. आप उचित समय आने तक इंतजार करें. शेयर बजार, मुनाफा बाजार में निवेश करने की योजना बन सकती है. कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए थोड़ी और मेहनत करनी होगी. चुनावी रैलियों को देखते हुए पॉलिटिकल लेवल पर कोई ट्रेवलिंग हो सकती है.
कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे. पार्टनरशिप बिजनस में फॉइनेंस रिलेटेड प्रॉब्लम फेस करनी पड़ेगी. फैमिली में किसी बुजुर्ग की हेल्थ में गिरावट आपकी टेंशन बढा सकती है. वर्कस्पेस पर बेक बाइटिंग न करें और बेक बाइटिंग करने वालों से दूरियां बनाकर रखें. ऑफिशियल संबंधों में किसी पर अत्यधिक विश्वास आपको नुकसान पहुंचा सकता है. स्टूडेंट्स स्टडी में ढिलाई और आलस्य ना बरतें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते रहें. “जो आलसी होते हैं उनका कोई भी काम सिद्ध नहीं होता है.”मेरिड लाइफ में किसी थर्ड पर्सन के आने से आपकी परेशानियां बढ़ सकती है. स्टूडेंट्स अपने डर और स्ट्रेस को दूर करने के लिए छोटी ट्रिप की प्लानिंग बना सकते है.
तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से अनबन हो सकती है. लक्ष्मी, परिध योग के बनने से आर्युवैदिक, हॉम्योपैथिक और ऐलोपैथी मेडिसन बिजनस में वृद्धि के लिए स्थिति आपके पक्ष में रहेगी. वर्कस्पेस पर अन्य दिनों के मुकाबले दिन आपके लिए शुभ रहेगा. आपकी फैमिली आपकी पहली प्राथमिकता रहेगा, कुछ समय तो अपनी फैमिली के साथ बिताएं. आआटी स्टूडेंट्स के लिए समय उपयुक्त है, और आपको काफी सफलता मिलेगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होने के बावजूद भी आप कुछ चिंतित रहेंगे. भागदौड़ ज्यादा रहेगी सेहत को लेकर अर्लट रहें. लाइफ पार्टनर के साथ रोमांच और रोमांस में दिन बितेगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे दादा के आदर्शो पर चले. बिजनस में कम्युनिकेशन स्किल बेटर होने से मार्केट में आपकी पकड़ मजबुत रहेगी. जिससे कुछ नए ऑडर भी आपके हाथ लग सकते है. वर्कस्पेस पर प्रेजेंट में चल रहे किसी प्रोजेक्ट को पूरा करके किसी नए प्रोजेक्ट पर कार्य र्स्टाट कर सकते है. लाइफ पार्टनर के साथ हो रही अनबन पर अब फुल स्टॉप लग सकता है. नई जनरेशन के द्वारा की गई मेहनत का फल उन्हें मिलने की प्रबल संभावना है, मेहनत का सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा. मैनेजमेंट, एचआर एंड एमबीए स्टूडेंट्स किसी प्रॉब्लम का सलूशन आसानी कर लेंगें. हेल्थ में सुधार आएगा. सोशियल वर्क को लेकर किसी प्रकार की ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है.
धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्म की तरफ ध्यान रहेगा. लक्ष्मी, परिध योग के बनने से बिजनस में किए गए हार्ड वर्क का आपको पॉजिटिव रिजल्ट मिलेगा. वर्कस्पेस पर टीम वर्क और अपने टेलेंट से किसी प्रोजेक्ट को कम्पलीट करने में सफल होंगे. करियर में ग्रॉथ लाने के लिए पॉजिटिव थिंकिंग से नए ऑप्शंस आपके हाथ लगेंगे. स्टूडेंट्स के लिए स्टडी का सही समय है, ज्ञान लेने के लिए हमेशा तत्पर रहें. एकेडमिक पढ़ाई के साथ-साथ धार्मिक पुस्तकें पढ़ने से भी लाभ होगा. ज्ञान के साथ संस्कार और संस्कृति का भी ज्ञान भी जरूरी है. फैमिली और सोशियल लेवल पर किसी चुनौतीपूर्ण कार्य में शामिल होना होगा. वर्किंग वुमने को रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी.
मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में हो सकती है समस्या. किसी नए बिजनस की बारीकियों को समझने के लिए संघर्ष करेंगे और रेगुलर वर्क से ही आप अपने बिजनस को ऊंचाइयों पर ले जा पाएंगे. “बिना संघर्ष के कोई जिंदगी, जिन्दगी नहीं है.” वर्कस्पेस पर वर्क लॉड के साथ-साथ विरोधियों के सक्रिय होने से आप परेशान रहेंगे. आप पार्टनर के इमोशन को समझते हुए ही व्यवहार करें. मैरिड लाइफ में कुछ नेगेटिव बदलाव आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकते है. फैमिली में प्रॉपर्टी रिलेटेड कार्य में प्रॉब्लम आ सकती है. खुद को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए नियमों का पालन करें, क्योंकि अपनी सुरक्षा स्वयं के हाथों में है इस बात का ध्यान रखें. गेमिंग की तरफ ध्यान होने से स्टूडेंट्स अपनी स्टडी पर ध्यान नहीं दे पाएंगे.
कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे पति-पत्नी के सम्बध अच्छे रहेंगे. अचानक कुछ नये बदलाव वर्कस्पेस पर हो सकते हैं, जो आपके लिए कुछ हद तक फेवर में रहेंगे. इंटिरियर डेकोरोशन बिजनस में पेशेंस रखें ग्रह स्थिति आपके पक्ष में होते ही भाग्य आप पर मुस्कुराएगा. साथ ही अगर आप कुछ बिजनस में नया करना चाहते है, तो सुबह 7.00 से 8.00 और शाम 5.00 से 6.00 बजे के मध्य करना आपके लिए शुभफलदायी रहेगा. कॉन्फिडेंस लेवल टॉप पर होने से वर्कस्पेस पर आपके कार्य पुर्णता की और बढ़ेंगे. फैमिली में किसी की हेल्थ में काफी दिनों के बाद सुधार आएगा. लाइफ पार्टनर के साथ मजाक और मस्ती के मुड में रहेंगे. स्टूडेंट्स के लिए दिन बेहतर रहेगा, आपको थोड़ा और रिसर्च के लिए टाइम निकालना होगा. नई जनरेशन को सबके साथ तालमेल बनाकर चलना होगा, क्योंकि जरूरत के समय आपको सभी लोगों से सहयोग मिलेगा. फैमिली के साथ किसी रिलेटिव के यहां जाने की प्लानिंग बन सकती है.
मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे मानसिक तनाव से छुटकारा मिलेगा. वर्क स्पेस पर प्रमोशन की चाह रखने वालों को चाह पुरी हो सकती है. लक्ष्मी, परिध योग के बनने से ड्राई फ्रुट्स एण्ड फ्रुट्स बिजनस में मेन पॉवर बढ़ेगी जिससे आपके बिजनस में बढ़ोतरी होगी. आपका बिहेवियर आपकी लाइफ में चैंजेंज लाएगा, आपके बिहेवियर में बदलाव सभी को चकित कर सकता है. डायबिटीज रिलेटेड कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. डिफेंस में जाने की तैयारी करने वाले लोगों को सफलता मिलेगी. विदेश में स्टडी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए टाइम आगे बढ़ने का हैं. सोशियल प्लेटफॉर्म पर आपकी वाह-वाही होगी. लाइफ में आ प्रॉब्लम का सॉलूशन आपका लाइफ पार्टनर चुटकियों में कर देगा.