भ्रष्टाचार के खिलाफ तनकर खड़े होना चाहिए हैं
वहीं अब कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर होने पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्विट कर राज्य की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने ट्विट कर शिवराज सरकार के इशारे पर एफआईआर होने की कही बात। पूर्व सीएम कमलनाथ ने आगे अपने ट्वीट में लिखा कि, हर कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओं को भ्रष्टाचार के खिलाफ तनकर खड़े होना चाहिए हैं।
शिवराज सरकार के इशारे पर FIR हो रही हैं
एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्विट कर लिखा कि, सर से पांव तक घोटालों से घिरी शिवराज सिंह चौहान सरकार के इशारे पर कांग्रेस की सम्मानित नेता श्रीमती प्रियंका गांधी, श्री जयराम रमेश और मुझ सहित कई नेताओं पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भाजपा नेताओं ने एफआईआर दर्ज कराई गई। जिस सरकार को मध्यप्रदेश का बच्चा-बच्चा कमीशन राज सरकार कहता है, वह सरकार भ्रष्टाचार की जांच नहीं करा सकती, बल्कि भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाने वालों पर अत्याचार कर सकती है। मैं कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता का आव्हान करता हूं कि, वह भ्रष्टाचार के खिलाफ तन कर खड़ा हो जाए और इस 50% कमीशन के राज को उखाड़ फेंके। सत्यमेव जयते।