नीलकमल सिंह और सनी लियोनी ‘चेहरा तेरा’ के लिए फिर हुए एक साथ

मुंबई,

भोजपुरी म्यूज़िक सेंसेशन नीलकमल सिंह एक बार फिर बॉलीवुड की ग्लैमर आइकन सनी लियोनी के साथ अपने बहुप्रतीक्षित नए सिंगल ‘चेहरा तेरा’ में नज़र आ रहे हैं। नीलकमल सिंह और सनी लियोनी की धमाकेदार कोलैबोरेशन ‘लड़की दीवानी’, जिसने 100 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ हासिल किए थे, के बाद यह पावरहाउस जोड़ी एक बार फिर स्क्रीन पर आग लगाने के लिए लौट आई है।

टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत, ‘चेहरा तेरा’ साल का सबसे ज़्यादा एडिक्टिव डांस ट्रैक बनने का वादा करता है, जिसमें धड़कते हुए रिदम्स, शानदार विज़ुअल्स और नज़रअंदाज़ न की जा सकने वाली केमिस्ट्री का जबरदस्त संगम है।

एक हाई-एनर्जी डांस नंबर, जिसमें बेहद कैची हुक है, ‘चेहरा तेरा’ को अशुतोष तिवारी ने लिखा है और इसका संगीत आर. जे. कांग ने तैयार किया है। यह गाना देशभर की प्लेलिस्ट्स और खचाखच भरे डांस फ्लोर्स पर छाने के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है। राहुल शेट्टी द्वारा निर्देशित यह विज़ुअली स्टनिंग म्यूज़िक वीडियो नीलकमल के ट्रांसफॉर्मेशन को दर्शाता है – एक नर्डी, आम शख्सियत से लेकर एक कॉन्फिडेंट पार्टी किंग बनने तक का सफ़र, जो रंग-बिरंगे और एनर्जेटिक सीक्वेंसेज़ की बैकड्रॉप में दिखाया गया है। सनी लियोनी अपनी सिग्नेचर ग्लैमर और इलेक्ट्रिफ़ाइंग डांस मूव्स के साथ स्क्रीन पर पूरी तरह छा जाती हैं, जिससे यह ट्रैक ब्लॉकबस्टर स्टेटस तक पहुँच जाता है।
नीलकमल ने कहा,“‘चेहरा तेरा’ सीधे दिल से निकला हुआ गाना है! यह पूरी तरह एनर्जी है, पूरी तरह मज़ा – उन सभी लोगों के लिए बना है जो बस डांस करना चाहते हैं और बाकी सब कुछ भूल जाना चाहते हैं। मुझ पर हमेशा भरोसा करने और मुझे इतना शानदार प्लेटफॉर्म देने के लिए टी-सीरीज़ फैमिली को ढेर सारा प्यार। सनी लियोनी की वाइब नेक्स्ट लेवल है! जिस तरह वह परफॉर्म करती हैं, जो एनर्जी वह लेकर आती हैं – वह हर चीज़ को और भी बेहतर बना देती है। उनके मैजिक के बिना यह गाना वैसा नहीं होता।”

सनी लियोनी ने साझा किया,“जब मैंने पहली बार ‘चेहरा तेरा’ सुना, तो मुझे तुरंत इस गाने से एक कनेक्शन महसूस हुआ। यह इतना फील-गुड ट्रैक है कि आप खुद को इस पर थिरकने से रोक ही नहीं सकते। नीलकमल के साथ शूटिंग करना हमेशा मज़ेदार होता है – वह बहुत फन हैं और सेट पर इतनी पॉज़िटिव एनर्जी लेकर आते हैं। टी-सीरीज़ के साथ मिलकर अपने फैन्स के लिए इसे बनाते हुए हमने शानदार समय बिताया, और मुझे सच में उम्मीद है कि लोग इसे उतना ही पसंद करेंगे जितना हमने इसे बनाते हुए एंजॉय किया!”
‘चेहरा तेरा’ अब सभी प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम हो रहा है, जबकि इसका म्यूज़िक वीडियो एक्सक्लूसिव तौर पर टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।

 

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786