सोने की कीमतों में हल्की गिरावट, चांदी ने फिर दिखाई रफ्तार; देखें 28 जनवरी के ताजा रेट्स

इंदौर 

 अगर आप आने वाले शादी सीजन की शॉपिंग या किसी खास के लिए ज्वेलरी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आपके लिए एक छोटी सी मगर अच्छी खबर है. पिछले कुछ हफ्तों से रॉकेट की तरह ऊपर जा रहे सोने के भाव आज थोड़े शांत नजर आ रहे हैं. 28 जनवरी 2026 को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में मामूली गिरावट देखी गई है, जबकि चांदी अभी भी अपनी चमक बिखेर रही है. हालांकि, आपको बता दें कि ये रेट्स 27 जनवरी को मार्केट बंद होने के समय और आज सुबह के शुरुआती रुझानों पर आधारित हैं. 
गोल्ड के रेट्स में कितनी आई गिरावट?

पिछले कुछ दिनों से रॉकेट की तरह बढ़ रहे सोने के दाम आज थोड़े स्थिर नजर आ रहे हैं. 24 कैरेट सोने की कीमत आज 16,194 रुपये प्रति ग्राम है, जो कल के मुकाबले महज 1 रुपये कम है. यानी कि कीमतों में कोई बड़ी गिरावट नहीं हुई है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ग्लोबल टेंशन और डॉलर की मजबूती की वजह से सोना फिलहाल सस्ता होने के मूड में नहीं दिख रहा है.

 

गोल्ड टाइप आज का भाव (10 ग्राम) कल का भाव (10 ग्राम) बदलाव
24 कैरेट गोल्ड ₹1,61,940 ₹1,61,950 – ₹10
22 कैरेट गोल्ड ₹1,48,440 ₹1,48,450 – ₹10
18 कैरेट गोल्ड ₹1,21,450 ₹1,21,460 – ₹10

प्रमुख शहरों में सोने का दाम (1 ग्राम)

सोने के मामले में चेन्नई में कीमतें बाकी शहरों के मुकाबले थोड़ी ज्यादा बनी हुई हैं. 

शहर 24K सोना (आज) 22K सोना (आज) 18K सोना (आज)
मुंबई ₹16,194 ₹14,844 ₹12,145
दिल्ली ₹16,209 ₹14,859 ₹12,160
बैंगलोर ₹16,194 ₹14,844 ₹12,145
कोलकाता ₹16,194 ₹14,844 ₹12,145
चेन्नई ₹16,319 ₹14,959 ₹12,474

क्या चांदी खरीदना अब आउट ऑफ बजट है?

सोने ने तो फिर भी थोड़ी राहत दी है, लेकिन चांदी की चमक आज और बढ़ गई है. आज चांदी की कीमत में 100 रुपये प्रति किलो का बढ़त हुआ है. अब 1 किलो चांदी की कीमत 3,70,100 रुपये तक पहुंच गई है. जनवरी की शुरुआत में जो चांदी करीब 2.38 लाख रुपये थी, वो अब 3.70 लाख के पार निकल चुकी है. निवेशकों के लिए तो यह अच्छी खबर है, लेकिन मिडिल क्लास खरीदारों के लिए चांदी खरीदना अब काफी महंगा सौदा साबित हो रहा है. 

चांदी की मात्रा आज का भाव (28 Jan) बदलाव
1 ग्राम ₹370.10 + ₹0.10
100 ग्राम ₹37,010 + ₹10
1 किलोग्राम ₹3,70,100 + ₹100

प्रमुख शहरों में चांदी का दाम

चांदी की कीमतों में भी शहर के अनुसार अंतर देखा जा सकता है, जहां चेन्नई में दाम सबसे ऊंचे स्तर पर हैं. 

शहर 10 ग्राम चांदी 100 ग्राम चांदी 1 किलोग्राम चांदी
मुंबई ₹3,701 ₹37,010 ₹3,70,100
दिल्ली ₹3,701 ₹37,010 ₹3,70,100
बैंगलोर ₹3,701 ₹37,010 ₹3,70,100
कोलकाता ₹3,701 ₹37,010 ₹3,70,100
चेन्नई ₹3,871 ₹38,710 ₹3,87,100

क्या अब और बढ़ेंगे दाम?

मार्केट एक्सपर्ट्स (जैसे ICICI और Kotak Securities) का मानना है कि जब तक इंटरनेशनल मार्केट में तनाव कम नहीं होता, तब तक कीमतों में बड़ी गिरावट की उम्मीद कम है. अगर आप इन्वेस्टमेंट के लिहाज से देख रहे हैं, तो सोना-चांदी अभी भी सबसे सुरक्षित विकल्प माने जा रहे हैं, लेकिन भारी खरीदारी के लिए आपको मार्केट के थोड़े स्टेबल होने का इंतजार करना चाहिए. 

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786