हॉलीवुड में हीरोइनों को कठपुतली समझा जाता है” — क्रिस्टन स्टीवर्ट का चौंकाने वाला खुलासा

लॉस एंजिल्स

'ट्वाइलाइट' जैसी फिल्म में नजर आईं पॉपुलर हॉलीवुड एक्ट्रेस और डायरेक्टर क्रिस्टन स्टीवर्ट ने हॉलीवुड को लेकर एक चौंकानेवाला राज खोला है। उन्होंने बताया है कि हॉलीवुड में एक्ट्रेसेस के साथ किस तरह का बर्ताव किया जाता है और वो किस कदर बदतर हालत में हैं। क्रिस्टन ने दावा किया है कि हॉलीवुड में एक्ट्रेसेस के साथ 'कठपुतली' जैसा बर्ताव किया जाता है।

क्रिस्टन स्टीवर्ट इस वक्त अपनी फिल्म The Chronology of Water को लेकर चर्चा में हैं, जिसे उन्होंने डायरेक्ट किया है। बतौर डायरेक्टर, यह उनकी पहली फिल्म है। क्रिस्टन स्टीवर्ट ने 'वैराइटी' मैगजीन को दिए इंटरव्यू में हॉलीवुड में एक्ट्रेसेस के साथ होने वाले बर्ताव के बारे में बात की।

क्रिस्टन स्टीवर्ट का हॉलीवुड को लेकर दावा
क्रिस्टन ने कहा, 'एक्ट्रेसेस के साथ बहुत बुरा बर्ताव होता है। लोग सोचते हैं कि कोई भी एक्ट्रेस बन सकती है, लेकिन जब मैंने पहली बार डायरेक्टर के तौर पर अपनी फिल्म के बारे में बात करने के लिए उनसे मुलाकात की, तो मुझे लगा कि वाह! यह तो बिल्कुल अलग एक्सपीरियंस है। वो मुझसे ऐसे बात कर रहे हैं जैसे मैं कोई समझदार इंसान हूं।'

'एक्ट्रेसेस संग कठपुतली जैसा बर्ताव किया जाता है'
क्रिस्टन स्टीवर्ट ने फिर अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा, 'एक धारणा है कि डायरेक्टर्स के पास अलौकिक क्षमता होती है, खूब पावर होती है, पर यह सच नहीं है। यह धारणा पुरुषों द्वारा फैलाई गई है। मैं ऐसी नहीं दिखना चाहती कि हर वक्त शिकायत करती रहती हूं, लेकिन एक्ट्रेसेस के लिए स्थिति एक्टर्स से भी बदतर है। एक्ट्रेसेस के साथ कठपुतली जैसा व्यवहार किया जाता है, जबकि वो कठपुतली नहीं हैं। इमोजेन पूट्स ने इस फिल्म में अपना तन-मन लगा दिया है।'

क्रिस्टन स्टीवर्ट का करियर, फीस और अवॉर्ड्स
मालूम हो कि क्रिस्टन स्टीवर्ट 'ट्वाइलाइट' सीरीज की फिल्मों से चर्चा में आई थीं। अब वह अपनी फिल्म 'द क्रोनोलॉजी ऑफ वॉटर' के कारण सुर्खियों में हैं। उनकी इस फिल्मो को कान फिल्म फेस्टिवल में 6 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला था। क्रिस्टन स्टीवर्ट इस फिल्म पर पिछले 8 साल से काम कर रही थीं। क्रिस्टन स्टीवर्ट की गिनती दुनिया की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में की जाती है। उन्होंने एक ऑस्कर और एक सीजर अवॉर्ड के अलावा कई और सम्मान जीते हैं। वह अभी 35 साल की हैं। क्रिस्टन स्टीवर्ट ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 12 साल की उम्र में की थी, और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह सालाना 2,29,02,08,586 करोड़ रुपये की कमाई करती हैं।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786