राहुल-प्रियंका का रिश्ता ‘दूध-चीनी’ जैसा, दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं— पप्पू यादव

पटना 
पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का रिश्ता 'दूध और चीनी' जैसा है और लोगों को उनसे भरोसे और रिश्तों से सीखना चाहिए। पप्पू यादव का यह बयान उस वक्त आया है, जब कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के प्रियंका गांधी को पीएम बनाने की वकालत पर बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने भी सहमति जताई। मीडिया से बातचीत में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा परिवार का हिस्सा हैं और कांग्रेस में फैसले सीडब्ल्यूसी और सीईसी जैसी कांग्रेस की लीडरशिप बॉडी लेती हैं। राहुल गांधी कांग्रेस में सर्वसम्मति से माने जाने वाले नेता और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। प्रियंका गांधी और यहां तक कि मल्लिकार्जुन खड़गे भी प्रधानमंत्री बनने के काबिल हैं।
बिहार में आपराधिक घटनाओं पर पप्पू यादव ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि हर दिन इतनी हत्याएं क्यों हो रही हैं। अगर कोई आंखें होते हुए भी अंधा और कान होते हुए भी बहरा बनना चाहता है, तो इसमें मेरी क्या गलती है। पूरी दुनिया देख सकती है कि हालात कैसे हैं। आम लोग और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। जिस समुदाय ने उन्हें वोट दिया, उसे माफिया नहीं माना जाता, जबकि जिन्होंने उन्हें वोट नहीं दिया, उन सभी को माफिया करार दिया जाता है।
भाजपा नेता नवनीत राणा के बयान, जिसमें उन्होंने हिंदुओं से अपील की है कि कम से कम चार बच्चे जरूर करें, इस पर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि भाजपा नेताओं के परिवारों में भी कई बच्चे हैं। आज भाजपा नेताओं की शादियां सभी समुदायों में हो रही हैं, हिंदू और मुस्लिम दोनों में।
हम चाहते हैं कि भाजपा नेता पासवान और ऋषिदेव जैसे दलित समुदायों में भी शादी करें और सच में जाति की दीवारों को तोड़ें। उन्होंने कहा, भाजपा नेताओं को 19 बच्चे या 21 बच्चे पैदा करने से कौन रोक रहा है? वे 21 बच्चे भी पैदा कर सकते हैं। यह उनकी मर्जी है।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786