अश्लील वीडियो के नाम पर ब्लैकमेलिंग: पुलिसकर्मी को फर्जी कॉल कर जेल भेजने की धमकी, ₹26 हजार की मांग

दमोह
दमोह जिले के बटियागढ़ थाना की फुटेरा चौकी चौकी में पदस्थ एक पुलिसकर्मी के पास फर्जी कॉल आया और ठग ने 26000 रुपए की मांग की। पैसे ना देने पर जेल भेजने की बात कही गई। पुलिसकर्मी तत्काल ही चौकी प्रभारी आनंद कुमार को फोन दे दिया उनके द्वारा ठग से बात की गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसके बाद ठग ने अपना फोन बंद कर दिया। चौकी प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि इस प्रकार के फर्जी कॉल से सावधान रहें

जिस नंबर से पुलिसकर्मी के पास फोन आया था ठग के द्वारा कहा गया कि आपके मोबाइल से अश्लील वीडियो क्रोम ब्राउजर पर डाले गए हैं। जिसकी शिकायत मुंबई क्राइम ब्रांच में दर्ज की गई है। इस अपराध में 3 साल की जेल और आठ लाख रुपए जुर्माना का प्रावधान है।
 
चौकी प्रभारी आनंद कुमार ठग को अपनी बातों में उलझाए रहे। उन्होंने पूछा कि बचने के लिए मुझे क्या करना चाहिए तो ठग ने बताया कि सर्विस चार्ज और माफीनामा के साथ 26000 रुपए साइबर क्राइम ब्रांच मुंबई भेज दीजिए। जब चौकी प्रभारी ने कहा कि वह एक पैर से दिव्यांग है आप पैसे लेने यही आ जाएं।

तो ठग ने उनसे कहा कि पैसे ऑनलाइन भी ट्रांसफर हो सकते हैं मुझे वहां आने की जरूरत नहीं। कुछ देर बातों में उलझाए रहने के बाद जालसाज ने फोन कट कर दिया। चौकी प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि कभी भी यदि इस प्रकार के फोन आए तो ऐसे ठगो की बातों में कभी ना आए। तत्काल ही नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराए या साइबर पुलिस 1930 को सूचना दें।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786