बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का तूफान, सातवें दिन 200 करोड़ क्लब में हुई एंट्री

मुंबई 
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. रिलीज होने के बाद फिल्म ने जबरदस्त परफॉर्म करते हुए धूम मचा दी है. बॉक्स ऑफिस पर स्पाई थ्रिलर फिल्म एकतरफा राज कर रही है और हर दिन अंधाधुंध बिजनेस हो रहा है. तीन दिनों में ही ‘धुरंधर’ ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. आदित्य धर की इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही हफ्ते में ही भारत में डबल सेंचुरी लगा दी है. जानिए धुरंधर फिल्म ने भारत में अब तक कितने करोड़ का बिजनेस कर लिया है.

‘धुरंधर’ साल 2025 की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्मों में से एक बन गई है. दर्शक इस मूवी पर भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं और इसका असर बॉक्स ऑफिस पर साफ नजर आ रहा है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गुरुवार को भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और एक हफ्ते मे ही में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के ताजा अपडेट के अनुसार, ‘धुरंधर’ ने रिलीज के सातवें दिन 27 करोड़ की कमाई की, जिससे फिल्म का भारत में टोटल कलेक्शन 207.25 करोड़ हो गया है.

भारत में ‘धुरंधर’ का कलेक्शन (करोड़ में)

    पहला दिन -28 करोड़
    दूसरा दिन- 32 करोड़
    तीसरा दिन-43 करोड़
    चौथा दिन- 23.25 करोड़
    पांचवां दिन- 27 करोड़
    छठा दिन- 27 करोड़
    सातवां दिन- 27 करोड़ (अर्ली एस्टीमेट)
    टोटल- 207.25 करोड़

‘धुरंधर’ ने इन बॉलीवुड फिल्मों को छोड़ा पीछे

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ पहले ही बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ चुकी है- जैसे ‘सिकंदर’ (109.83 करोड़) और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (153.55 करोड़). इस लिस्ट में अजय देवगन की ‘रेड 2’ भी शामिल है, जिसने 173.05 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
पाकिस्तान के ल्यारी टाउन में सेट है ‘धुरंधर’ की कहानी

बताते चलें कि ‘धुरंधर’ एक स्पाई थ्रिलर है, जिसकी कहानी पाकिस्तान के ल्यारी टाउन में सेट की गई है. इसमें रणवीर भारतीय जासूस की भूमिका निभा रहे हैं, जो ल्यारी में मौजूद आतंकी नेटवर्क में घुसपैठ करता है. उन्होंने हमजा अली मजारी का किरदार निभाया है. फिल्म में संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और आर. माधवन भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं. फिल्म का दूसरा पार्ट अगले साल 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म को आदित्य धर ने लिखा और डायरेक्ट किया है.

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786