CG : ईडी रेड पर सीएम बघेल का बड़ा बयान, कहा- छत्तीसढ़ में पड़े सबसे ज्यादा छापे, BJP के नेता ईडी के प्रवक्ता हैं

रायपुर। ED की कार्रवाई छत्तीसगढ़ में जारी है. इस बीच सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ छोटा राज्य है और सबसे अधिक ED, IT के छापे अगर पड़े हैं तो छत्तीसगढ़ में पड़े हैं। इमुझे जो समझ आ रहा है वह यह है कि वे (केंद्र सरकार) छत्तीसगढ़ की खदानों को अपने मित्रों को देना चहाते हैं.

भारतीय जनता पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने पर उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव विपक्ष द्वारा लाया गया जो विफल रहा। सत्ता पक्ष को अपनी बात कहने का मौका मिला और विपक्ष ने हमारे मंत्रियों, विधायकों पर आरोप लगाए थे उसके भी जवाब दिए गए।

विपक्ष की ओर से प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव अस्वीकृत कर दिया गया

छत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्य सरकार के खिलाफ विपक्ष की ओर से प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव अस्वीकृत कर दिया गया। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में चर्चा के दौरान जवाब में कहा कि जब हमारी सरकार बनी तो हमने ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ की बात की और इसे साकार करने की दिशा में हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में कहा कि विपक्ष द्वारा प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दों में कोई तथ्य नहीं है। प्रजातंत्र में विपक्ष का अधिकार होता है कि वे अविश्वास करे। सत्ता पक्ष के पास भी मौका होता है कि अपनी बात रखें। इन्होंने 109 आरोप लगाए पर कोई तथ्य नहीं दिए। पहले जब अविश्वास प्रस्ताव आता था तब नक्सली समस्या पर पहले बात होती थी। इस बार सदस्यों ने नही की। ये हमारी उपलब्धि है।

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786