Junior Women’s Hockey World Cup: भारत की शानदार जीत, वेल्स को 3-1 से हराकर प्लेऑफ में पहुंची

 नई दिल्ली
भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने एफआईएच जूनियर महिला हॉकी विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वेल्स को 3-1 से मात दी। यह मुकाबला 9-16 क्वालिफिकेशन मैच के रूप में खेला गया। भारत की ओर से हीना बानो (14’), सुनलिता टोप्पो (24’) और इशिका (31’) ने गोल किए, जबकि वेल्स के लिए एलोइज़ मोएट (52’) ने एकमात्र गोल किया।

Junior Women's Hockey World Cup 2025 में भारत की जीत

भारत ने मैच की शुरुआत से ही अटैक करके दबाव बनाया और पहले 30 सेकेंड में ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। हालांकि शुरुआती बढ़त नहीं मिल सकी। वेल्स को पेनल्टी स्ट्रोक से गोल करने का मौका मिला, लेकिन भारतीय गोलकीपर निधि ने शानदार बचाव किया।

पहले क्वार्टर के आखिरी मिनट में साक्षी राणा के शानदार मूव पर हीना बानो ने गेंद को गोल में पहुँचाकर भारत को 1-0 से आगे कर दिया।

हाफ टाइम तक 2-0 की बढ़त

दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही भारत को फिर पेनल्टी कॉर्नर मिला और टीम लगातार मौके बनाती रही। सुनलिता टोप्पो ने 24वें मिनट में पास मिलने पर गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। पहले हाफ में भारत ने 14 बार सर्कल में घुसकर अटैक किया और  लीड हासिल की।

तीसरे क्वार्टर में 3-0 की बढ़त

दूसरे हाफ की शुरुआत में ही इशिका ने रिबाउंड पर गोल दागकर टीम की बढ़त 3-0 कर दी। कप्तान ज्योति सिंह की अगुवाई में भारत ने खेल की रफ्तार को पूरी तरह नियंत्रित रखा और वेल्स की डिफेंस पर दबाव बनाए रखा।

वेल्स की वापसी की कोशिश नाकाम

आखिरी क्वार्टर में वेल्स ने एक मौका बनाया और एलोइज़ मोएट (52’) ने गोल कर अंतर 3-1 कर दिया। लेकिन भारत की डिफेंस ने फिर कोई मौका नहीं दिया और टीम ने मैच अपने नाम किया।

भारत का अगला मैच

भारत अब 9 दिसंबर को उरुग्वे के खिलाफ खेलेगा। 

 

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786