धर्मेंद्र की 90वीं जयंती पर ज़ी बॉलीवुड और ज़ी क्लासिक लेकर आ रहे हैं उनकी यादगार फ़िल्में

मुंबई,

 बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की 90वीं जयंती 08 दिसंबर को ज़ी बॉलीवुड और ज़ी क्लासिक दोनों चैनल मिलकर इस महान कलाकार को पूरे दिन की फिल्मी पेशकश के साथ सलाम देंगे। सोमवार, 08 दिसंबर को दोनों चैनल ऐसी फिल्में दिखाएंगे,जिनमें धर्मेंद्र का स्टारडम, उनका सलीका और उनकी बहुमुखी कला पूरी चमक के साथ नजर आएगी और जो उन्हें हर पीढी का पसंदीदा अभिनेता बनाती है।

ज़ी बॉलीवुड पर दिन भर का यह खास जश्न सुबह से जारी रहेगा, ‘द ही-मैन’ स्पेशल के लाइन-अप के साथ। इसमें कई फिल्में दिखाई जाएंगी, जिनमें धर्मेंद्र का शानदार व्यक्तित्व खूब निखरकर सामने आएगा। दोपहर 1.30 बजे 'मेरा गांव मेरा देश', दिखाई जाएगी जिसमें वह एक सुधरे हुए नायक के रूप में नजर आएंगे। इसके बाद शाम 4.30 बजे दिखाई जाएगी गहरे जज़्बातों से भरी पारिवारिक कहानी 'बटवारा'। शाम 8 बजे प्रसारित होगी 'राजपूत', जिसमें सम्मान, बदला और बहादुरी की कहानी दर्शकों को फिर से धर्मेंद्र का वही ही-मैन वाला अंदाज, उनकी ताकत और उनका असर याद आ जाएगा।

ज़ी क्लासिक पर इस खास दिन की शुरुआत सुबह 6.30 बजे 'द टाइमलेस लीजेंड' लाइन-अप के साथ होगी जो पूरे दिन और रात भर चलेगी। इस सोच समझकर बनाई गई लिस्ट में वे फिल्में शामिल हैं जिनके सहारे धर्मेंद्र ने एक पूरे दौर को दिशा दी थी। शाम सात बजे आएगी सदाबहार फिल्म 'तुम हसीन मैं जवान' और रात 10 बजे दिखाई जाएगी दिल को छू लेने वाली फिल्म 'जीवन मृत्यु'। इनके अलावा भी कई फिल्में दिखाई जाएंगी जो ये एहसास कराती हैं कि आखिर क्यों धर्मेंद्र जी हिन्दी सिनेमा के सबसे प्यारे और सबसे प्रभावशाली सितारों में से एक माने जाते हैं।

 

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786