थानों के चक्कर से मुक्ति! डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने लॉन्च किया CCTNS पोर्टल, एक क्लिक में मिलेगी पुलिस सुविधा

पटना

उप मुख्य (गृह) मंत्री  सम्राट चौधरी ने आज सरदार पटेल भवन सह पुलिस मुख्यालय में क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (CCTNS) के नागरिक सेवा पोर्टल का शुभारंभ किया। यह पोर्टल राज्य के आम नागरिकों को पुलिस सेवाओं तक तेज, पारदर्शी और डिजिटल माध्यम से पहुंच सुनिश्चित करेगा।

शुभारंभ कार्यक्रम के उपरांत माननीय उप मुख्य (गृह) मंत्री की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय के विभिन्न प्रभागों आर्थिक अपराध इकाई, साइबर अपराध प्रभाग, बिहार इमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम (ERSS) तथा गृह विभाग के अंतर्गत अभियोजन निदेशालय, कारा एवं सुधार सेवा और प्रोबेशन सेवा की कार्यप्रणाली, उपलब्धियों तथा आगामी कार्ययोजनाओं पर विस्तृत प्रस्तुति दी गई।

अभियोजन निदेशालय के विशेष सचिव सह निदेशक सुधांशु कुमार चौबे ने पीपीटी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अभियोजन निदेशालय की विभागीय प्रगति की जानकारी दी। इसके पश्चात गृह सचिव सह कारा महानिरीक्षक प्रणव कुमार द्वारा माननीय उप मुख्य (गृह) मंत्री के समक्ष कारा एवं सुधार सेवा तथा प्रोबेशन सेवा से संबंधित विभागीय प्रगति और भविष्योन्मुखी योजनाओं की विस्तृत प्रस्तुति दी गई।

बैठक में माननीय उप मुख्य (गृह) मंत्री सम्राट चौधरी ने सभी प्रभागों और निदेशालयों की समीक्षा करते हुए राज्य की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय कार्यों में अधिक पारदर्शिता, जवाबदेही और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटल सेवाओं के विस्तार से न केवल आम जनता को सुविधा होगी, बल्कि अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को भी अधिक प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा।

इस अवसर पर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविन्द कुमार चौधरी, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, गृह सचिव सह कारा महानिरीक्षक प्रणव कुमार सहित विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक का उद्देश्य राज्य की सुरक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण, कानून-व्यवस्था की मजबूती, अपराध नियंत्रण, साइबर सुरक्षा के विस्तार और सुरक्षा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को और प्रभावी बनाना रहा।

 

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786