Men In Black लौट रहा है: Will Smith फिर से करेंगे ‘एजेंट जे’ का किरदार

 

लॉस एंजिल्स

हॉलीवुड की सुपरहिट साइंस फिक्‍शन एक्‍शन फ्रेंचाइज 'मेन इन ब्‍लैक' के फैंस के लिए खुशखबरी है। खबर है कि विल स्‍मिथ एक नए मिशन के साथ सीरीज की अगली फिल्‍म में बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। जी हां, 'बैड बॉयज' फ्रेंचाइज को रीबूट करने के बाद, सोनी पिक्चर्स अपना ध्यान अपनी एक और सबसे बड़ी हिट 'मेन इन ब्‍लैक' पर लगा रहा है। 'डेडलाइन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक नई 'मेन इन ब्लैक' मूवी पर काम शुरू हो गया है, जिसकी कहानी लिखने का जिम्‍मा 'बैड बॉयज फॉर लाइफ' के राइटर क्रिस ब्रेमर को मिला है।

हालांकि, सोनी पिक्‍चर्स ने अभी तक इसको लेकर कोई आध‍िकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन र‍िपोर्ट में सूत्रों के हवाले से खबर है कि यह स्टूडियो का अगली बड़ी नॉस्टैल्जिया-ड्रिवन फिल्‍म होगी, जिसमें विल स्मिथ को 'एजेंट जे' के रोल में वापस लाया जा सकता है। 'मेन इन ब्‍लैक' फ्रेंचाइज की पिछली फिल्‍म 2019 में 'मेन इन ब्‍लैक: इंटरनेशनल' थी, जिसमें क्रिस हेम्‍सवर्थ लीड रोल में थे।

1997 में रिलीज हुई थी पहली 'मेन इन ब्‍लैक', अब तक 4 फ‍िल्‍में
'मेन इन ब्‍लैक' सीरीज की पहली फिल्‍म 1997 में रिलीज हुई थी, जो लोवेल कनिंघम की मालिबू / मार्वल कॉमिक बुक सीरीज 'द मेन इन ब्लैक' पर आधारित थी। यह एक UFO कॉन्सपिरेसी थ्योरी पर थी। फ्रेंचाइज की दूसरी फ‍िल्म 'मेन इन ब्लैक II' साल 2002 में, जबकि तीसरी फ‍िल्म 'मेन इन ब्लैक 3' साल 2012 में रिलीज हुई थी। इन तीनों में विल स्‍म‍िथ थे। जबकि चौथी फ‍िल्म एक स्पिन-ऑफ थी और इसे 'मेन इन ब्लैक: इंटरनेशनल' नाम से 2019 में रिलीज किया गया।

व‍िल स्‍म‍िथ लीड रोल करेंगे या होगा सपोर्ट‍िंग क‍िरदार?
'मेन इन ब्‍लैक 5' की कास्ट या इसके डायरेक्टर को लेकर अभी किसी का नाम सामने नहीं आया है। लेकिन अंदरखाने चर्चा है कि विल स्‍म‍िथ को सबसे पहले स्क्रिप्ट पढ़ाया जाएगा। ऐसे में उम्मीद यही है कि वह किसी न किसी रूप में अपना रोल निभा सकते हैं। हालांकि, अभी यह भी साफ नहीं है कि फिल्‍म की नई कहानी में विल स्‍म‍िथ मेन लीड के तौर पर होंगे या साइड रोल में किसी नए एक्‍टर को अपने साथ एजेंट के रोल में विरासत सौंप देंगे।

सोनी प‍िक्‍चर्स की सबसे कमाऊ फ्रेंचाइज है MIB
रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है कि 'बैड बॉयज: राइड ऑर डाई' के की सफलता से उत्‍साहित सोनी पिक्‍चर्स को क्रिस की राइटिंग पर पूरा भरोसा है। 'मेन इन ब्लैक' फ्रेंचाइज सोनी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्‍म फ्रेंचाइज में से एक है। दर्शकों को इसमें साइंस-फिक्‍शन के साथ ही कॉमेडी और एक्शन का भी तड़का हमेशा से पसंद आया है और यह एक ब्‍लॉकबस्टर फॉर्मूला बन गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'मेन इन ब्‍लैक' फ्रेंचाइज की चारों फिल्‍मो ने ग्लोबल बॉक्स ऑफ‍िस पर 1.9 बिलियन डॉलर कमाए हैं।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786