पंजाब की सियासत में हलचल तेज! अकाली दल संग गठबंधन पर BJP का बड़ा खुलासा

चंडीगढ़ 
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह के शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन की वकालत करने के बाद राज्य की राजनीति में काफी हलचल मची हुई है। शिरोमणि अकाली दल पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा बयानबाजी जारी है। अब भारतीय जनता पार्टी पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा का एक अहम बयान आया है।

अश्वनी शर्मा ने साफ किया है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के विचार निजी हैं, लेकिन पार्टी पहले दिन से ही स्पष्ट है और 117 सीटों को ध्यान में रखकर अपनी गतिविधियां कर रही है और भविष्य की योजनाएं बना रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी अपने संगठनात्मक ढांचे का विस्तार कर रही है और पूरी लगन और संगठनात्मक तरीके से 117 सीटों की ओर बढ़ेगी।

हरसिमरत कौर बादल कब से 'ज्योतिषी' बन गईं?
इस बीच, अश्विनी शर्मा ने शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल पर भी तंज कसा। हरसिमरत कौर बादल के बयान के बारे में रिपोर्टर्स के पूछने पर अश्विनी शर्मा ने कहा कि वह कब से पॉलिटिक्स छोड़कर 'एस्ट्रोलॉजर' बन गईं? शर्मा ने कहा कि पॉलिटिक्स में कब क्या हो होगा, इस बारे कुछ नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि देश BJP चाहता है और पंजाब भी BJP चाहता है, ताकि पंजाब तरक्की हो सके और यहां से गैंगस्टवाद, गुंडागर्दी और ड्रग्स खत्म हो सकें। इसके साथ ही पंजाब के किसान चाहते हैं कि उन्हें भी हरियाणा की तर्ज पर MSP मिल सके। 

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786