पंजाब की ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी: बिग बॉस में शुरू हुआ प्यार, धर्म के चलते अधूरी रह गई कहानी

मुंबई

पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे चर्चित और खूबसूरत कलाकारों में से एक, हिमांशी खुराना का जन्म 27 नवंबर 1991 को पंजाब के किरतपुर साहिब में हुआ। अपनी अदाओं, सादगी और दमदार व्यक्तित्व के चलते उन्हें "पंजाब की ऐश्वर्या राय" कहा जाता है। हिमांशी बचपन से ही कला और अभिव्यक्ति के प्रति बेहद आकर्षित थीं, और 16 वर्ष की उम्र में उन्होंने मॉडलिंग के साथ अपने करियर की शुरुआत की। उनकी प्रतिभा और आत्मविश्वास के कारण वे जल्द ही इंडस्ट्री में पहचान बनाने लगीं।

पंजाबी इंडस्ट्री से की शुरुआत

हिमांशी का वास्तविक स्टारडम तब शुरू हुआ जब वे पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में दिखाई दीं। सुपरहिट गानों "सोच", "बुलाईया", "महबूबा", "ना चढ़दी" और "इलज़ाम" के बाद वे पंजाब की सबसे पसंदीदा चेहरों में शामिल हो गईं। उनके गानों की लोकप्रियता सिर्फ पंजाब तक सीमित नहीं रही, बल्कि पूरे देश में फैली। इसके बाद उन्होंने सिंगिंग में भी कदम रखा और अपनी मधुर आवाज से दर्शकों का दिल जीत लिया। हिमांशी न केवल एक सफल मॉडल और एक्ट्रेस हैं, बल्कि एक प्रतिभाशाली सिंगर भी हैं, जो अपनी हर परफॉर्मेंस में गहराई और भावनाएँ भर देती हैं।

बिग बॉस के घर में शुरू हुई इश्क की कहानी

हिमांशी खुराना की स्टोरी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। बिग बॉस के मंच पर शुरू हुई यह प्रेम कहानी रियल लाइफ में भी आगे बढ़ी। दोनों ने एक-दूसरे के साथ समय बिताया, रोमांटिक म्यूजिक वीडियो किए और शादी की चर्चाएं भी तेज थीं। दोनों रिश्ते को लेकर सीरियस थे और बात शादी तक पहुंच गई थी। मगर उनके इस प्यार को किसी की नजर लग गई।

धर्म आया प्यार के आड़े

लेकिन हिमांशी और असिम की जब बात साथ जिंदगी बिताने तक पहुंची, तो धार्मिक मतभेद और सामाजिक दबाव इस रिश्ते के बीच दीवार बनकर खड़े हो गए। रिपोर्ट के अनुसार, हिमांशी के परिवार वाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे। इसके पीछे की वजह थी असिम रियाज का मुस्लिम धर्म। ऐसे में हिमांशी ने परिवार वालों के खिलाफ न जाने का फैसला लिया और आज दोनों अलग-अलग राहों पर हैं, लेकिन फैंस अब भी मानते हैं कि यह टीवी इतिहास की सबसे चर्चित प्रेम कहानियों में से एक थी।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786