54 सब-इंस्पेक्टर्स को प्रोन्नति: DGP ने जारी किए आदेश

रांची

 झारखंड पुलिस के 54 सब इंस्पेक्टरों को इंस्पेक्टर पद पर प्रोन्नति दी गई है। यह प्रोन्नति पुलिस महानिदेशक (DGP) द्वारा जारी आदेश के तहत दी गई है।

इस आदेश में साफ कहा गया है कि प्रोन्नति केवल उन्हीं सब इंस्पेक्टर्स को मिलेगी जिनके खिलाफ न्यायालय में कोई मामला विचाराधीन नहीं है। अगर किसी नवप्रोन्नत इंस्पेक्टर के खिलाफ कोई आपराधिक मामला चल रहा हो, विभागीय कार्यवाही लंबित हो या पिछले तीन वर्षों के अंदर उन्हें कोई बड़ा दंड मिला हो, तो उनकी प्रोन्नति रोक दी जाएगी। ऐसे मामलों की जानकारी संबंधित नियंत्री पदाधिकारी डीआईजी को देंगे ताकि उचित कारर्वाई की जा सके।      

इन 54 आईआरबी सब इंस्पेक्टर (स) को इंस्पेक्टर(स) रैंक में मिली प्रोन्नति उनमें से विजय पासवान, जूनू हेंब्रम, बांडा उरांव, विद्यासागर पाल, महावीर सिंह, ध्रुव कुमार मिश्रा, रस्सीलाल मुर्मू, मनोज कुमार, सहदेव सोरेन, गोबिंद मरांडी, योगानंद झा, जगदेव मोची, बालेश्वर उरांव, वेंकट रमन, गणेश मुर्मू, सुशील बेसरा, महावीर किस्कू, राजदेव भैया, राजेश कुमार सिंह, फलेश्वर महतो, गोपाल शरण, सनातन हेंब्रम, राघवेंद्र कुमार, अमोद कुमार, प्रभाष कर्मकार, सदानंद झा, श्रीकांत दुबे, मनोज हरिजन, निरंजन चौधरी, सुरेंद्र सिंह, राजेश यादव, अजय कुमार, अक्षय झा, विभूति हांसदा, सुशील मरांडी, डेविड विल्सन लकड़ा, सुनीराम मरांडी, नुनूराम महरा, दामोदर सिंह, जोहन मरांडी, जयमंगल मुर्मू, कमलेश्वर राम, हेंगल बास्की, हरेन हेंब्रम, प्रकाश बैठा, लडडू गोपाल मरांडी, बलेकिशोर टुडू, सुखानी जमुदा, गौर चन्द कोल, रोहित रंजन और मधुसूदन प्रसाद शामिल है।

 

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786