पंजाब में DRI को मिली बड़ी सफलता: ऑपरेशन में दो आरोपी गिरफ्तार

लुधियाना 
लुधियाना में नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने एक कार से 103 किलो गांजा बरामद किया है। यह नशा एक खास तरीके से तस्करी किया जा रहा था, जिसे डी.आर.आई. की टीम ने पकड़ लिया। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। बरामद नशे की बाजार में कीमत करीब 31 लाख रुपए बताई जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, डी.आर.आई. को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग नशे की बड़ी खेप लेकर लुधियाना की ओर आ रहे हैं। इस सूचना के बाद, डी.आर.आई. टीम ने साहनेवाल के पास एक कार को रुकवाया और उसकी जांच शुरू की। टीम को कार के फर्श में छिपाए गए पैकेट मिले, जिनमें गांजा भरा हुआ था। कुल 74 पैकेट खाकी रंग की टेप से लिपटे हुए थे और ये पैकेट कार के फ्रंट और रियर फ्लोर में बनाए गए विशेष कमरों में छिपाए गए थे।

इस तस्करी को अंजाम देने के लिए तस्करों ने कार की बॉडी को मोडिफाई कर लिया था, जिससे गांजा आसानी से छिपा लिया गया था। डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि यह तरीका तस्करों द्वारा नशे की तस्करी करने का नया तरीका है, जिसमें वे वाहनों के फ्लोर को बदलकर उसमें गांजा या अन्य नशीली सामग्री छिपाते हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह खेप कहां से आई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। डी.आर.आई. टीम ने कार और गांजा दोनों जब्त कर लिए हैं और अब मामले की गहन जांच की जा रही है। 

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786