नई दिल्ली
दिल्ली कार ब्लास्ट की गुत्थी अब सुलझने वाली है. जिस लाल ब्रेजा कार की वजह से खतरा मंडरा रहा था, उसका पता चल गया है. जी हां, फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़ी वो लाल ब्रेजा कार मिल गई है, जिसकी तलाश पुलिस को थी. पुलिस को यह लाल ब्रेजा कार अल-फलाह यूनिवर्सिटी से मिली है. डॉक्टर टेरर मॉड्यूल में यही चौथी कार थी, जो अब तक मिसिंग थी. इसे लेकर कहा जा रहा था कि इसमें विस्फोटक हो सकते हैं. फिलहाल, कार की जांच जारी है.
सूत्रों का कहना है कि अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जो ब्रेजा कार मिली है, उसकी मालकिन डॉक्टर शाहीन है. जी हां, वही डॉक्टर शाहीन जो फरीदाबाद डॉक्टर टेरर मॉड्यूल में पकड़ी जा चुकी है. कार उसके नाम पर ही रजिस्टर्ड है. यहां बताना जरूरी है कि इससे पहले जो एक डिजायर कार मिली थी, वह भी आतंकी डॉक्टर शाहिन की ही थी. उस डिजायर कार में एके-47 मिले थे. अब यह लाल ब्रेजा कार भी उसी की बताई जा रही है.
दरअसल, लाल किला धमाके की जांच हर दिन एक नए मोड़ पर पहुंच रही है. जांच एजेंसियों के सामने सबसे बड़ा सवाल यह था कि आखिर चौथी कार यानी ब्रेजा कार कहां है. अब इस सवाल का जवाब मिल गया है. जांच एजेंसियों को शक था कि इसी ब्रेजा कार में संभवतः 300 किलो तक विस्फोटक सामग्री रखी गई होगी. यह चौथी ब्रेजा कार न केवल पूरे मॉड्यूल की कड़ी जोड़ सकती है, बल्कि इसके बरामद होते ही पूरे नेटवर्क की साजिश की परतें खुल सकती हैं. फिलहाल, ब्रेजा कार की जांच जारी है.
कश्मीर में 500 ठिकानों पर छापेमारी, 600 हिरासत में
बम धमाके के बाद एजेंसियां हरकत में हैं। इस धमाके का कनेक्शन जम्मू-कश्मीर से जुड़ा है तो वहां तक एजेंसियां अब संदिग्धों की तलाश में हैं। धमाके के बाद से अब तक जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 500 जगहों पर रेड मारी है और 600 लोगों को हिरासत में लिया है। यह छापेमारी जमात-ए-इस्लामी के खिलाफ हुई है। एजेंसियों का कहना है कि हमें यह इनपुट मिला था कि जमात-ए-इस्लामी फिर से खुद को जम्मू-कश्मीर में खड़ा करने की तैयारी में है। इसके बाद ही यह ऐक्शन लिया गया। अधिकारियों का कहना है कि श्रीनगर, कुलगाम, पुलवामा, शोपियां, बारामूला समेत कई जिलों में छापेमारी की गई है।
इस बीच डॉक्टर मॉड्यूल पर भी ऐक्शन हुआ है। तीन सरकारी कर्मचारियों समेत करीब 10 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जांचकर्ताओं ने रात भर की छापेमारी के दौरान अनंतनाग, पुलवामा और कुलगाम जिलों से संदिग्धों को हिरासत में लिया। दिल्ली में सोमवार को लाल किला के पास हुए विस्फोट के बाद पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने घाटी में आतंकी तंत्र के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। लाल किला के पास हुए विस्फोट में अब तक कुल 13 लोगों की मौत हो चुकी है।
अधिकारियों ने बताया कि संदिग्धों से पूछताछ में पता चला है कि उनमें से कुछ पिछले एक साल में तुर्किये भी गए थे। विस्फोटकों के भारी जखीरे की बरामदगी के सिलसिले में डॉक्टरों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि जांचकर्ताओं ने अब तक ‘सफेदपोश आतंकी’ मॉड्यूल के सिलसिले में 200 से अधिक लोगों से पूछताछ की है। इस मॉड्यूल का खुलासा आतंकवादियों के दो गुर्गों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर किया गया, जिन्हें इस महीने की शुरुआत में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में ही 200 ठिकानों पर और श्रीनगर में 150 ठिकानों पर छापेमारी की गई है।
छापेमारी में क्या-क्या मिला, पुलिस ने डिटेल में बताया
बारामूला के सोपोर में पुलिस ने 30 ठिकानों पर छापेमारी की है। एजेंसियों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से अतिवाद बढ़ाने के लिए जमात-ए-इस्लामी ऐक्टिव है। इसकी जानकारी मिलने पर हमने ऐक्शन लिया है। छापेमारी के दौरान अतिवादी सामग्री मिली है। इसके अलावा कुछ गैजेट्स और प्रतिबंधित संगठन के पोस्टर आदि पाए गए हैं। इस मामले में कई लोगों से पूछताछ जारी है। बता दें कि पहले भी जम्मू-कश्मीर में जमात-ए-इस्लामी एक सिरदर्द रहा है।
डॉक्टर टेरर मॉड्यूल और चार कार
फरीदाबाद डॉक्टर टेरर मॉड्यूल की जांच में अब तक सामने आया है कि इस मॉड्यूल के पास कुल चार कारें थीं. एक शाहीन की डिजायर, दूसरी आई-20 जो ब्लास्ट हो चुकी है. तीसरी इको स्पोर्ट्स जो 12 नवंबर को बरामद हुई. चौथी ब्रेजा कार. सूत्रों का कहना है कि इन गाड़ियों का इस्तेमाल दिल्ली-एनसीआर में रेकी, विस्फोटक की सप्लाई और आतंकी साजिश की योजना में किया गया था.
दिल्ली धमाके में आई-20 कार ब्लास्ट
दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किले के पास ब्लास्ट हुआ था. आतंकी डॉक्टर उमर ने आई-20 कार में विस्फोटक रखकर लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर के पास उड़ा दिया था. इस आतंकी हमले में दिल्ली में 13 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए. दिल्ली ब्लास्ट का कनेक्शन सीधे तौर पर फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से है. इस डॉक्टर टेरर मॉड्यूल में आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल और डॉक्टर शाहीन समेत कई गिरफ्तार हो चुके हैं.









