तरनतारन
भारतीय चुनाव आयोग ने तरनतारन (पंजाब) की एसएसपी डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, अब उनकी जगह सीपी, अमृतसर, गुरप्रीत सिंह भुल्लर, आईपीएस को तत्काल प्रभाव से एसएसपी, तरनतारन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. चुनाव आयोग के निर्देश में कहा गया है कि अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को तरन तारन SSP का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. यह घोषणा 11 नवंबर को होने वाले तरन तारन विधानसभा उपचुनाव से तीन दिन पहले हुई है.
SAD ने दर्ज कराई थी SSP कौर के खिलाफ शिकायत
शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने हाल ही में पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) से डॉ. ग्रेवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. SAD ने उन पर आरोप लगाया था कि वह उपचुनाव में SAD नेताओं और कार्यकर्ताओं को कैंपेन करने से रोकने के लिए पुलिस फोर्स का इस्तेमाल करके उनके खिलाफ झूठी और बेबुनियाद FIR दर्ज करवा रही हैं.
SAD के चीफ स्पोक्सपर्सन और लीगल सेल के हेड अर्शदीप सिंह क्लेर ने शिकायत की कि पुलिस सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के दबाव में काम कर रही है और पार्टी के कैंपेन में रुकावट डालने के लिए झूठी और पॉलिटिकल मकसद से FIR दर्ज कर रही है. उन्होंने कहा कि SAD नेताओं को प्रचार करने से रोकने के लिए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126 और 169 के तहत नोटिस जारी किए गए हैं. उन्होंने डोधे गांव के सरपंच वरिंदर सिंह और SAD उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा के पर्सनल असिस्टेंट मनप्रीत सिंह के खिलाफ दर्ज FIR का हवाला दिया.
क्लेर ने कहा कि दो DSP – जगजीत सिंह और सुखबीर सिंह – को उपचुनाव के लिए चुनाव आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले तरन तारन में पोस्ट किया गया था और पहले आपत्तियां उठाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. बता दें कि रवजोत कौर ग्रेवाल को सितंबर में तरन तारन का SSP बनाया गया था.









