दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल! 19 इलाके रेड जोन में, हरियाणा-पंजाब में बारिश की चेतावनी

नई दिल्ली 
दिल्ली में मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है. अब सुबह शाम की ठंड लोगों को महसूस हो रही है. हालांकि, दिन में ठंड का एहसास नहीं हो रहा है, लेकिन सुबह के समय दिल्ली में कोहरा छाया रहता है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 9 नवंबर तक कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है. यानी अगले 5 दिन दिल्ली वालों को कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

दिल्ली में ठंड के साथ-साथ प्रदूषण भी बढ़ रहा है. 19 इलाके रेड जोन में हैं और दिल्ली की हवा बेहद खराब है. आज भी दिल्ली का ओवरऑल AQI 309 है और तीन इलाकों में 400 के पार AQI है. इनमें अलीपुर का सबसे ज्यादा AQI 421 है. वहीं जहांगीरपुरी और वजीरपुर का AQI 404 है. आनंद विहार का AQI 385, अशोक विहार का 371, आया नगर का 204, बवाना का 395, बुराड़ी क्रॉसिंग का 393, चांदनी चौक का 329, मथुरा रोड का 320, करणी सिंह का 236, डीटीयू का 293 है. इसके साथ ही और भी कई इलाकों में AQI 300 से 400 के बीच है.

दिल्ली के तापमान हो रही गिरावट
दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण लोगों की सांसों के लिए संकट बनता जा रहा है. लोगों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन जैसे परेशानियां हो रही है. वहीं ठंड और प्रदूषण के चलते दिल्ली वालों को दोहरी मार झेलने पड़ रही है. इसके साथ ही दिल्ली के तापमान में भी अब गिरावट देखी जा रही है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार के मुकाबले मंगलवार को दिल्ली के तापमान में 2 प्रतिशत की गिरावट हुई है.

पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना
4 नवंबर को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश की संभावना है. 4 और 5 नवंबर को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी होने की संभावना है. 4 और 5 नवंबर को पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश होने की संभावना है. 4 से 5 नवंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने की संभावना है.

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
5 से 7 नवंबर को गुजरात क्षेत्र और मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में बिजली कड़कने के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं 4 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में भी बिजली कड़कने के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा में 4 से 6 नवंबर के दौरान हल्की बारिश हो सकती है.

वहीं तटीय कर्नाटक और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में 5 से 7 नवंबर के दौरान कई स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वी भारत में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. 

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786