ओपेरा हाउस में होगा फिल्म ‘120 बहादुर’ का म्यूज़िक लॉन्च, देशभक्ति के सुरों से गूंजेगा मंच!

मुंबई,

बॉलीवुड अभिनेता फिल्मकार फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म ‘120 बहादुर’ का ग्रैंड म्यूज़िक लॉन्च ओपेरा हाउस में होगा। फरहान अख़्तर की आने वाली फिल्म 120 बहादुर सिर्फ एक युद्ध पर आधारित कहानी नहीं, बल्कि उन जांबाज़ भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने 1962 के भारत-चीन युद्ध में रेज़ांग ला की जंग में अपनी जान की बाज़ी लगा दी थी। 13 कुमाऊं रेजीमेंट के 120 सैनिकों की यह कहानी दिल को छू लेने वाली है, जो हिम्मत, जज़्बे और देशभक्ति का असली मतलब दिखाती है। फिल्म में फरहान अख़्तर मेजर शैतान सिंह के किरदार में नज़र आएंगे, वो वीर जिन्होंने अपने साथियों के साथ आख़िरी सांस तक लड़ाई लड़ी और इतिहास में हमेशा के लिए अमर हो गए।

फिल्म 120 बहादुर का म्यूज़िक लॉन्च बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इसे ऐतिहासिक ओपेरा हाउस में आयोजित किया जाएगा। इस खास मौके पर फिल्म की टीम, गायक, संगीतकार और कई नामचीन हस्तियां मौजूद रहेंगी। देशभक्ति से भरपूर गानों और जोश से लबरे इस एल्बम की झलक दर्शकों को रेज़ांग ला के रणभूमि के जज़्बे से जोड़ देगी। ओपेरा हाउस की भव्यता में जब “दादा किशन की जय” जैसी धुन गूंजेगी, तो यह पल भारतीय वीरता और संगीत का शानदार पल बन जाएगा।

"120 बहादुर" असल जिंदगी की उस शानदार कहानी पर आधारित है जिसमें 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान 120 भारतीय जवानों ने रेज़ांग ला की जंग में आख़िरी सांस तक दुश्मन का सामना किया। यह भारतीय सैन्य इतिहास की सबसे साहसी लड़ाइयों में से एक मानी जाती है। इस पूरी कहानी की जान है "हम पीछे नहीं हटेंगे।" यह लाइन फिल्म में हर जगह गूंजती है और देशभक्ति की भावना को खूबसूरती से पेश करती है। इस फिल्म को रजनीश 'रेज़ी' घई ने निदेशित किया है और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने प्रोड्यूस किया है। यह एक्सेल एंटरटेनमेंट की प्रोडक्शन है। फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786