CG : 13 जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट

रायपुर / छत्तीसगढ़ में आने वाले 24 घंटों के दौरान कोरिया, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरबा, बिलासपुर, मुंगेली बलौदाबाजार, महासमुंद, रायगढ़, जांजगीर-चांपा और बस्तर में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश में कल  अधिकतम तापमान में वृद्धि संभावित

देश में सक्रिय मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, शिवपुरी, सीधी, डाल्टनगंज और उसके बाद पूर्व की ओर मणिपुर तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश में कल  10 जुलाई को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

और  एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात भी होने की संभावना है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि संभावित है ।बता दे कि कल से राजधानी समेत कई इलाकों में बारिश थम सी गई है । इस वजह से उमस बढ़ने से पारा भी चढ़ रहा है। बीते 39 दिनों में  प्रदेश के 10 जिलों बारिश सामान्य से कम हुई है। सर्वाधिक सरगुजा में 51% की कमी है। राजधानी समेत 14 जिलों में बारिश सामान्य दर्ज किया गया है।

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786