जस्टिन बीबर का नया लुक वायरल! फैंस बोले – ‘लग रहे हो 22 के!’

लॉस एंजिल्स

पॉप आइकन जस्टिन बीबर एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने अपने लुक से सभी का ध्यान खींचा है। वो सैन डिएगो में डिजॉन के कॉन्सर्ट में अपनी वाइफ हैली बीबर के साथ झूम रहे थे। उनके नए लुक से फैंस उनके दीवाने हो गए हैं। फैंस कह रहे हैं कि वो 22 साल के लग रहे हैं। उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर जस्टिन बीबर के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं। उनके चेहरे पर दाढ़ी नहीं है। वो क्लीन शेव लुक में हैं। उनकी हेयर स्टाइल भी बदल गई है। फैंस ने मजाक में उनकी दाढ़ी को लेकर कहा कि 'वो मास्टरपीस को छिपा रही थी।'

केंडल जेनर भी आईं नजर
YUKON सिंगर ने वाइफ हैली बीबर के साथ डिजॉन का कॉन्सर्ट अटैंड किया। उनके साथ उनकी करीबी दोस्त केंडल जेनर भी नजर आईं। तीनों को अपर-लेवल बालकनी में गानों को इंजॉय करते हुए देखा गया।

जस्टिन के लुक ने मचाई धूम
जस्टिन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ट्विटर पर ‘Justin Bieber beardless’ भी ट्रेंड होने लगा है। एक ने कॉमेंट किया, 'जस्टिन ने दाढ़ी बना ली है। वो 10 साल छोटे लग रहे हैं। हमेशा सुंदर।' दूसरे ने कहा, 'कुछ कलाकार अपने म्यूजिक के लिए भी वायरल नहीं हो पाते और यहां जस्टिन ने अपनी दाढ़ी मुंडवाकर इंटरनेट पर धूम मचा दी है। ये असली ताकत है।'

फैंस को जस्टिन के बचपन की आई याद
कुछ फैंस पुरानी यादों में खो गए और कहने लगे कि उनके नए लुक ने उन्हें उनके बचपन की याद दिला दी है। एक यूजर ने कहा, 'जिस तरह ये आदमी सिर्फ शेव करता है और तुरंत 23 साल का दिखने लगता है, ये वाकई शानदार है।' एक और ने लिखा, 'यंग बीबर लुक वापस आ गया है।' तीसरे ने कहा, 'फेस कार्ड इतना अजीब है कि वो 22 साल के दिखते हैं। आप इसे बना नहीं सकते।'

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786