अमृतसर
अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में यहां आने वाले कई यात्रियों ने शिकायत की है कि एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर बड़ी संख्या में कबूतर घूमते नजर आते हैं। यात्रियों का कहना है कि कभी ये कबूतर सिर के ऊपर उड़ते हैं, तो कभी कपड़ों पर गंदगी गिरा देते हैं, जिससे बैठना भी मुश्किल हो जाता है।
अमृतसर एयरपोर्ट पंजाब का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है, जहां हर दिन देश-विदेश से हजारों यात्री पहुंचते हैं। पर्यटन और प्रवासी पंजाबी समुदाय के लिए यह एक प्रमुख गेटवे है। इंटरनेशनल यात्री और विदेशों से आने वाले पंजाबी इस एयरपोर्ट पर लैंड होते हैं और फ्लाइट पकड़ते हैं। ऐसे में एयरपोर्ट परिसर में पक्षियों की मौजूदगी न केवल यात्रियों की असुविधा बढ़ा रही है बल्कि सुरक्षा एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रही है।
लुधियाना के उद्योगपति ने सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट की तस्वीरें साझा करते हुए बताया कि देर रात के समय भी टर्मिनल के अंदर दर्जनों कबूतर उड़ते नजर आए। एयरपोर्ट जैसी हाई-सिक्योरिटी जगह पर पक्षियों का इस तरह प्रवेश होना बेहद चिंताजनक है और यह सफाई व रखरखाव की स्थिति पर सवाल उठाता है। वहीं हवाई सुरक्षा पर खतरा पैदा कर सकते हैं।
हवाई सुरक्षा पर मंडराता खतरा
विशेषज्ञों का मानना है कि बर्ड स्ट्राइक विमानन सुरक्षा के लिए लगातार गंभीर चुनौती बना हुआ है। विश्व स्तर पर हर साल हजारों विमान पक्षियों की टक्कर से क्षतिग्रस्त होते हैं। कई बार यह घटनाएं जानलेवा भी साबित होती हैं। रनवे या उसके आसपास पक्षियों की मौजूदगी पायलटों और एयर ट्रैफिक कंट्रोल दोनों के लिए जोखिमपूर्ण स्थिति पैदा करती है।
एयरपोर्ट प्रशासन हुआ सक्रिय
एयरपोर्ट निदेशक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि टर्मिनल क्षेत्र में पक्षियों की आवाजाही को रोकने के लिए टीम को निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट परिसर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा रहा है तथा आधुनिक तकनीकों की मदद से कबूतरों को दूर रखने के उपाय किए जा रहे हैं। प्रशासन का दावा है कि आने वाले दिनों में यात्रियों को साफ-सुथरा और सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया जाएगा।









