लुधियाना
लुधियाना जिले के दोराहा के पास राजगढ़ गांव के मूल निवासी और कनाडा में बसे 68 वर्षीय पंजाबी मूल के कारोबारी दर्शन सिंह साहसी की कनाडा के एबॉट्सफोर्ड शहर में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रारंभिक जांच में यह मामला फिरौती कॉल से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, साहसी सोमवार सुबह रिजव्यू ड्राइव क्षेत्र स्थित अपने घर से कार में बैठकर मैपल रिज स्थित अपने ऑफिस जा रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोली चला दी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
दर्शन सिंह साहसी कपड़ा रीसाइक्लिंग उद्योग में एक बड़ा नाम थे और उनका कारोबार कनाडा से लेकर भारत तक फैला हुआ था। उनके मैपल रिज स्थित फैक्ट्री में दर्जनों कर्मचारी कार्यरत थे। सामाजिक कार्यों में सक्रिय साहसी धार्मिक संस्थाओं और परोपकारी अभियानों से भी जुड़े थे और स्थानीय समुदाय में उन्हें एक ‘गुड समेरिटन’ के रूप में जाना जाता था।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि साहसी को कुछ समय पहले अज्ञात नंबरों से फिरौती कॉल्स आई थीं, जिन्हें उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया था। अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या उनकी हत्या इन्हीं धमकियों से जुड़ी थी। कनाडाई प्रशासन ने मामले की औपचारिक जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है।









