टमाटर उत्पादन में देश में नंबर-1 है मध्यप्रदेश

टमाटर उत्पादन में देश में नंबर-1 है मध्यप्रदेश

टमाटर उत्पादन में मध्य प्रदेश बना देश का नंबर-1 राज्य

मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा टमाटर का उत्पादन, देश में पहला स्थान हासिल

भोपाल 
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के सब्जी उत्पादक किसानों को सरकार की प्रोत्साहन योजना का भरपूर लाभ मिल रहा है। कैश क्राप प्रोडक्शन को किसानों ने हाथों-हाथ लिया है। यही कारण है कि सबके किचन की डेली नीड टमाटर के उत्पादन में मध्यप्रदेश पूरे देश में पहले स्थान पर है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन (पीएमएफएमई-PMFME) योजना के माध्यम से टमाटर की फसल पर आधारित लघु उद्योगों को व्यापक स्तर पर प्रोत्साहन मिल रहा है। टमाटर के बीज पर सरकार द्वारा किसानों को 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। इस अनुदान से किसानों को बड़ा संबल मिल रहा है। योजना का लाभ लेकर हमारे किसान भाई आत्मनिर्भर बनकर समृद्धि की ओर बढ़ रहे हैं।

सीएम यादव ने कहा कि प्रदेश के सब्जी उत्पादक किसानों को सरकार की प्रोत्साहन योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है. खास तौर पर टमाटर की खेती में किसानों की रुचि तेजी से बढ़ी है, जिससे वे आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं.

सरकार ने किसानों के लिए टमाटर बीज पर 50% तक अनुदान देने की व्यवस्था की है. इस अनुदान से किसानों की लागत आधी रह जाती है और उत्पादन क्षमता में दोगुनी वृद्धि देखने को मिल रही है. खेतों में टमाटर की नई किस्में और आधुनिक तकनीकों का उपयोग अब आम हो चुका है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना ने किसानों को न सिर्फ आत्मनिर्भर बनाया है, बल्कि उन्हें अपनी उपज से अधिकतम लाभ अर्जित करने का अवसर भी दिया है. अब मध्यप्रदेश के कई जिलों जैसे सागर, रतलाम, इंदौर, छिंदवाड़ा और धार में किसान टमाटर से जुड़ी वैल्यू चेन में सक्रिय रूप से जुड़ चुके हैं.

 

 

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786