क्रिकेटर रिकी पोंटिंग की पत्नी का शराब कारोबार, जानें उनका ब्रांड और कहानी

सिडनी 

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक दिग्गज क्रिकेटर की पत्नी का शराब का कारोबार है. लेकिन यह बिल्कुल सच है. दरअसल पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कप्तान रिकी पोंटिंग और उनकी पत्नी रियान कैंटर ने अपने प्रीमियम ब्रांड पोंटिंग वाइन्स के साथ वाइन उद्योग में एक शानदार शुरुआत की है. आइए जानते हैं कैसे हुई इस ब्रांड की शुरुआत. 

पोंटिंग वाइन्स की शुरुआत 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रिकी पोंटिंग ने कई क्षेत्रों में अपनी किस्मत आजमाई. पहले कमेंट्री, फिर कोचिंग और फिर वाइन मेकिंग. अपनी पत्नी रियाना के साथ मिलकर उन्होंने बेहतरीन वाइन बनाने का फैसला किया. दोनों ने साथ मिलकर पोंटिंग वाइन्स लॉन्च किया.

वाइन निर्माता बेन रिग्स का सहयोग 

अपने ब्रांड के लिए पोंटिंग ने बेन रिग्स के साथ कोलैबोरेशन किया. बेन रिग्स एक पुरस्कार विजेता ऑस्ट्रेलिया वाइन निर्माता हैं. इन्होंने साथ मिलकर कुछ ऐसी वाइन बनाई जो गुणवत्ता, स्वाद और विरासत का एक अनोखा मेल है. रिकी पोंटिंग ने 2023 में इस ब्रांड को भारत में लॉन्च किया था. हालांकि भारत में से पूरी तरह से पेश करने में टैक्स संबंधित बाधाओं का सामना करना पड़ा. इसी के साथ भारत में लॉन्च होने के बाद से पोंटिंग वाइन्स ने ऑस्ट्रेलिया में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार जीते हैं. आपको बता दें कि इस वाइन को ऑस्ट्रेलिया के प्रीमियम वाइन क्षेत्र जैसे की साउथ ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड हिल्स, मैक्लारेन वेल और तस्मानिया में कोल रिवर वैली से अंगूरों का इस्तेमाल करके बनाया जाता है. पोंटिंग वाइंस प्रीमियम रेड, व्हाइट और रोसे वाइन की रेंज में आती है.

क्रिकेट के मैदान से वाइनयार्ड तक की सफलता 

इस ब्रांड को वाइन प्रेमियों से अच्छी खासी समीक्षाएं मिली हैं. इसी के साथ रिकी पोंटिंग को इस व्यवसाय से अच्छा खासा मुनाफा हुआ है. यह सिर्फ एक छोटा-मोटा प्रोजेक्ट नहीं बल्कि एक फलता फूलता व्यवसाय है. 

रिकी पोंटिंग का क्रिकेट करियर 

रिकी पोंटिंग 1999, 2003 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे और बाद के दो में उन्होंने कप्तानी भी की. उन्होंने 77 टेस्ट मैचों में से 48 में जीत हासिल की है और ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने हुए हैं. रिकी पोंटिंग टेस्ट और वनडे दोनों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक है. इसी के साथ उनका नाम सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले क्रिकेटर में आता है.

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786