घाटशिला
घाटशिला से दिवंगत मंत्री और घाटशिला के पूर्व विधायक रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन चुनाव लड़ेंगे। झामुमो ने इसकी घोषणा कर दी है। घाटशिला विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए झामुमो ने सोमेश सोरेन पर भरोसा जताया है।
पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक में सर्वसम्मति से सोमेश सोरेन को उम्मीदवार बनाए जाने का फैसला लिया गया। केंद्रीय समिति की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में यह निर्णय लिया गया। पार्टी का मानना है कि सोमेश अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने में सक्षम हैं और स्थानीय जनता के बीच उनकी मजबूत पकड़ है। मालूम हो कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद घाटशिला विधानसभा सीट खाली हुई है।
वहीं, भाजपा से पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन चुनाव लड़ेंगे। घाटशिला विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक बार फिर बाबूलाल सोरेन पर भरोसा जताया है। बाबूलाल सोरेन ने 2024 का विधानसभा चुनाव भी लड़ा था जिसमें वह दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से पराजित हो गये थे।