शेयर बाजार में लंबा वीकेंड! लगातार 4 दिन रहेगा अवकाश, दिवाली पर सिर्फ 1 घंटे होगी मुहूर्त ट्रेडिंग

नई दिल्ली

दिवाली का पर्व केवल घरों में ही नहीं, बल्कि शेयर बाजार में भी विशेष महत्व रखता है। हर साल की तरह इस साल भी दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग होगी, लेकिन उससे पहले बाजार में लगातार चार दिनों की छुट्टियों का सिलसिला देखने को मिलेगा। निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए यह ब्रेक किसी अलर्ट से कम नहीं है।

बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) की आधिकारिक छुट्टियों की सूची के अनुसार, बाजार 19 अक्टूबर (शनिवार) से लेकर 22 अक्टूबर (मंगलवार) तक पूरी तरह बंद रहेगा:

19 अक्टूबर (शनिवार): धनतेरस
इस दौरान न केवल स्टॉक मार्केट, बल्कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और करेंसी डेरिवेटिव्स मार्केट भी बंद रहेंगे।

 दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग कब होगी?
BSE और NSE ने संयुक्त रूप से घोषणा की है कि इस साल दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र 21 अक्टूबर को दोपहर 1:45 से 2:45 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

ऑर्डर एंट्री में बदलाव की अंतिम समय सीमा: 2:55 PM

यह सत्र केवल एक घंटे के लिए होगा और नए संवत 2082 की शुरुआत का प्रतीक होगा।

कौन-कौन से सेगमेंट होंगे शामिल?

इस एक घंटे के विशेष सत्र में निम्नलिखित बाजार खुलेंगे:

इक्विटी

इक्विटी फ्यूचर्स और ऑप्शंस

कमोडिटी डेरिवेटिव्स

करेंसी डेरिवेटिव्स

सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB)

 ऐतिहासिक नजरिया: शुभ साबित होता है ये ट्रेड

मुहूर्त ट्रेडिंग परंपरागत रूप से शुभ मानी जाती है। पिछले 16 वर्षों में से 13 बार बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है, भले ही ट्रेडिंग वॉल्यूम कम रहा हो।

2024 में, BSE सेंसेक्स में 335 अंकों की तेजी दर्ज की गई

निफ्टी 50 भी 99 अंक चढ़कर बंद हुआ

 निवेशकों के लिए सलाह

लंबी छुट्टी से पहले अपने पोर्टफोलियो की समीक्षा करें

तरलता सुनिश्चित करें, क्योंकि अगले 4 दिन कोई लेनदेन नहीं हो सकेगा

मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए रणनीति तैयार रखें — यह सत्र प्रतीकात्मक जरूर है, लेकिन मूड सेट करता है

आने वाली छुट्टियां भी जान लें

5 नवंबर: श्री गुरु नानक देव जयंती

25 दिसंबर: क्रिसमस

 

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786