बिहार विधानसभा चुनाव: 6 और 11 नवंबर को मतदान, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे

पटना 

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का का ऐलान हो गया है. राज्य में दो चरण में चुनाव होंगे. आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार चुनाव की तारीखों के बारे में बताया. पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर को होगा. दूसरे चरण का चुनाव 11 नवंबर को कराया जाएगा. मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस पर 14 लाख नए वोटर्स बिहार चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे. इसी के साथ प्रदेश में आचार संहिता लागू होने जा रही है.

आपको बता दें कि बिहार चुनाव की तारीखों का नेताओं के साथ ही राज्य की जनता को भी लंबे समय से बेसब्री से इंतजार था. आज चुनाव आयोग ने सारी तस्वीर साफ कर दी है. इस दौरान पत्रकारों ने कई सवाल पूछे और आयोग ने उनके सवालों का भी जवाब दिया. चुनाव आयोग से आयोग की विश्वसनीयता से लेकर एसआईआर के जरिए घुसपैठियों को वोटर लिस्ट से बाहर करने के बारे में सवाल पूछा गया.

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान इलेक्शन कमिशन की ओर से हो रहा है। देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार में 7.42 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में कई नई चीजें शुरू हो रही हैं और उन्हें देश भर में आगे चलकर लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधाओं के लिए तय किया है कि एक पोलिंग बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटर ना रहें। बिहार में 90 हजार 700 पोलिंग बूथ रहेंगे। इनमें से महिलाओं द्वारा 1044 बूथ संचालित होंगे। इसके अलावा मॉडल पोलिंग बूथ 1000 के करीब रहेंगे।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि हर जगह पोलिंग स्टेशन ग्राउंड फ्लोर पर ही होंगे। इससे बुजुर्गों और दिव्यांगों को सुविधा रहेगी। उन्होंने कहा कि हमने बिहार के दौरे पर जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि किसी भी तरह से उम्मीदवारों और मतदाताओं को धमकी मिलने जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम चाहेंगे कि हर कोई मतदान करे और उसके लिए पर्याप्त सुविधा रहे। ज्ञानेश कुमार ने कहा कि अवैध लेनदेन, कैश आदि पर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवारों के खर्चों पर भी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि हम कुल 17 नए कदम उठा रहे हैं, जो बाद में देश के अन्य चुनावों में भी लागू होंगे।
बिहार में पहली बार वोट डालेंगे 14 लाख मतदाता

उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं के नाम सूची में नए जुड़े हैं या फिर जिनके पते आदि बदल गए हैं, उन्हें नए वोटर आईडी कार्ड दिए गए हैं। ज्ञानेश कुमार ने कहा कि 15 दिनों के अंदर हमने इस पर अमल किया है। चुनाव आयुक्त ने कहा कि बिहार चुनाव में 14 लाख मतदाता ऐसे होंगे, जो पहली बार वोट डालेंगे। इन सभी लोगों को वोटर कार्ड दे दिए गए हैं। बिहार चुनाव में मतदाताओं को यह सुविधा रहेगी कि वे पोलिंग बूथ तक मोबाइल ले जा सकेंगे। वे पोलिंग स्टेशन के ठीक बाहर मोबाइल जमा करा सकेगा और बाहर निकलकर उसे ले लेगा।
चुनाव की तारीखों का पूरा शेड्यूल
हर सीट के लिए होगा पर्यवेक्षक, 1950 होगा हेल्पलाइन नंबर होगा

ECINET के माध्यम से BLO से संपर्क किया जा सकेगा। इसके अलावा इलेक्शन कमिशन से बात करने के लिए 1950 डायल कर सकते हैं। इस नंबर को डायल करने से पहले +91 लिखना है और संबंधित एरिया का एसटीडी कोड लिखना है। फिर 1950 डायल करना है। हर सीट पर एक पर्यवेक्षक होगा। यह जिम्मेदारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाएगी। जो अलग-अलग राज्यों से आएंगे। इनके नंबर भी ECINET और वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। कुल साढ़े 8 लाख चुनाव कर्मी मतदान संपन्न कराएंगे और रिजल्ट में शामिल होंगे।

 

बिहार विधानसभा के आम चुनाव का कार्यक्रम

चुनाव इवेंट्स पहला चरण (121 विधानसभा क्षेत्र) दूसरा चरण (122 विधानसभा क्षेत्र)
गजट अधिसूचना जारी करने की तिथि 10.10.2025 (शुक्रवार) 13.10.2025 (सोमवार)
नामांकन करने की अंतिम तिथि 17.10.2025 (शुक्रवार) 20.10.2025 (सोमवार)
नामांकन की जांच की तिथि 18.10.2025 (शनिवार) 21.10.2025 (मंगलवार)
उम्मीदवारों की नाम वापसी की अंतिम तिथि 20.10.2025 (सोमवार) 23.10.2025 (गुरुवार)
मतदान की तिथि 06.11.2025 (गुरुवार) 11.11.2025 (मंगलवार)
मतगणना की तिथि 14.11.2025 (शुक्रवार)  
जिस तारीख से पहले चुनाव संपन्न हो जाएगा 16.11.2025 (रविवार)

    मुख्य बिंदु

  •    बिहार में 6 और 11 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग, 14 नवंबर को नतीजे आएंगे
  •     बिहार चुनाव 2025: ‘EVM में उम्मीदवारों के कलर फोटो होंगे’, बोले CEC ज्ञानेश कुमार
  •     बिहार विधानसभा चुनाव: ‘सीरियल नंबर भी बड़ा लिखा जाएगा’, बोले CEC ज्ञानेश कुमार
  •     बिहार विधानसभा चुनाव 2025: चुनाव आयोग ने वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया
  •     बिहार चुनाव 2025: ‘प्रत्याशियों की कलर फोटो लगाई जाएगी’, बोले CEC ज्ञानेश कुमार
  •     बिहार विधानसभा चुनाव 2025: कानून-व्यवस्था संवेदनशील मुद्दा- CEC ज्ञानेश कुमार
  •     'बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में 17 नए प्रयोग किए जा रहे', बोले CEC ज्ञानेश कुमार
  •     बिहार चुनाव के दौरान किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं होगी: CEC ज्ञानेश कुमार
  •     बिहार चुनाव 2025: ‘फेक न्यूज पर कड़ी नजर रखी जाएगी’, बोले CEC ज्ञानेश कुमार
  •     बिहार चुनाव में 40 सीटें आरक्षित, SC के लिए 38 और ST के लिए 2: CEC ज्ञानेश कुमार
  •     बिहार चुनाव 2025: ‘14 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे’, बोले CEC ज्ञानेश कुमार
  •     ‘बिहार में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी होंगे’, बोले CEC ज्ञानेश कुमार
     
  •     बिहार चुनाव: 24 जून से SIR के जरिए मतदाता सूची का शुद्धिकरण- CEC ज्ञानेश कुमार
  •     बिहार चुनाव 2025: ‘30 अगस्त को फाइनल वोटर लिस्ट दी’, बोले CEC ज्ञानेश कुमार

एक कॉल पर BLO से करें बात

निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए पूरी चुनावी मशीनरी को अब सिर्फ एक कॉल की दूरी पर ला दिया है. बिहार में कुल 90,712 बीएलओ (BLOs), 243 ईआरओ (EROs) और 38 डीईओ (DEOs) नियुक्त किए गए हैं, जिनसे अब सीधे संपर्क किया जा सकता है. मतदाता 1950 (Voter Helpline) नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए केवल संबंधित जिले का STD कोड लगाकर +91-STD Code-1950 डायल करना होगा — जैसे पटना के लिए +91-612-1950. साथ ही, ECINet ऐप के माध्यम से मतदाता अपने BLO से कॉल बुक भी कर सकते हैं.

ECI Net ऐप होगा लॉन्च

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव से निर्वाचन आयोग का नया 'ECI Net' सिंगल विंडो ऐप लॉन्च किया जाएगा. इसे मदर ऑफ ऑल इलेक्शन ऐप्स बताया जा रहा है. यह ऐप बिहार चुनाव से पूरी तरह संचालित और सक्रिय रहेगा, जिसके जरिए निर्वाचन से जुड़ी सभी प्रमुख प्रक्रियाओं की रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जा सकेगी.

आम आदमी पार्टी ने जारी की पहली लिस्ट

बिहार में चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. पहली लिस्ट में बेगूसराय, कुशेश्वरस्थान, सरैया, कस्बा, बेनीपट्टी, फुलवारी शरीफ, बांकीपुर, किशनगंज सदर, परिहार, गोविंदपुर और बक्सर से उम्मीदवार का ऐलान किया है. 

 

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786