पंजाब सरकार को शुरू करने के आदेश, अब चालान ऑनलाइन भरे जा सकते हैं

पंजाब 
पंजाब में चालान भरने को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अब चालान ऑनलाइन भरे जा सकते हैं और इसके लिए मोहाली जिले से ई-कोर्ट की सुविधा जल्द शुरू की जा रही है। दरअसल, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा पंजाब सरकार को इसे शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। यदि मोहाली में ई-कोर्ट का प्रयास सफल रहा तो फिर राज्य के अन्य जिलों में भी इसे शुरू किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक एक जनहित याचिका में हाईकोर्ट से मांग की गई थी कि पंजाब को नेशनल वर्चुअल कोर्ट प्लेटफ़ॉर्म से जोड़ा जाए, ताकि ट्रैफिक चालानों का निपटारा ऑनलाइन तरीके से किया जा सके। याचिका में कहा गया था कि अब ई-चालानों की संख्या बढ़ रही है और चालान भरने के लिए लोगों को अभी भी अदालतों या सरकारी कार्यालयों में उपस्थित होना पड़ता है। याचिका में तर्क दिया गया कि हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ में नेशनल वर्चुअल कोर्ट पोर्टल पहले से लागू है। इससे लोग छोटे चालानों का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

पंजाब में इस देरी को समझ से परे बताते हुए पूरे राज्य में इस व्यवस्था को लागू करने की मांग की गई है। अदालत को बताया गया कि पंजाब में ट्रैफिक चालानों के लिए वर्चुअल कोर्ट प्रणाली को पूरी तरह लागू करने में लगभग 3 सप्ताह का समय लगेगा। अदालत ने स्पष्ट किया कि पहले मोहाली में पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाना चाहिए, उसके बाद इसे पूरे पंजाब में लागू किया जाना चाहिए। 

ट्रैफिक पुलिस ने शहर के प्रमुख चौराहों पर ई चालान को लेकर लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। लोगों के साथ साथ ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने मुलाजिमों को भी कई टिप्स दिए। अब कुछ दिनों तक लोगों को जागरुक करने के बाद ट्रैफिक पुलिस तीन तरीकों के नियम तोड़ने पर लोगों के सी.सी.टी.वी. कैमरों की मदद से ई चालान करेगी और फिर धीरे-धीरे करके सभी नियम ई चालान के अधीन जाए जाएंगे।

ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक गुरबाज सिंह और ए.सी.पी. ट्रैफिक महेश कुमार ने मंगलवार को फील्ड में उतर कर प्रमुख चौराहों पर जाकर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने लोगों को रेड लाइट होने पर अपने वाहन जेब्रा लाइन से पहले खड़े करने, रेड लाइड जंप न करने और रॉग साइड पर वाहन न चलाने की हिदायतें दी। ए.डी.सी.पी. ने कहा कि यह टिप्स तो ड्राइविंग लाइसैंस देते हुई भी दिए जाते हैं लेकिन लोग इन्हें फॉलो नहीं करते। इसके अलावा ए.डी.सी.पी. गुरबाज सिंह ने मुलाजिमों को हिदायतें दी कि वह नाकों पर तैनाती के समय लोगों को जागरूक करते रहे ताकि लोगों को जेब्रा लाइन से पहले वाहन खड़े करने, रेड लाइट जंप न करने और रॉग साइड पर वाहन न चलाने की आदत पड़ जाए। उन्होंने कहा कि अवेयर करने के कुछ दिनों के बाद फिर इन 3 तरह के ई चालान सबसे पहले शुरू होंगे। उसके बाद फिर अन्य नियमों को तोड़ने वालों के भी इसी तरह ई चालान किए जाएंगे। ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक ने बताया कि जल्द ही शहर में ई चालान सिस्टम शुरू होगा, जिस तरह लोग चंडीगढ़ जाने से पहले सभी नियमों की पालना करते हैं अब जालंधर में भी उसी तरह की आदत डाल दें ताकि इस सिस्टम भी सही तरीके से शुरू करके ट्रैफिक निमयों की पालना हो सके।

नंबर प्लेट नहीं हुई सी.सी.टी.वी. कैमरे में देख कर पुलिस कर सकती है पीछा
एडीसीपी ट्रैफिक गुरबाज सिंह ने बताया कि शहर भर में 1150 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। अगर किसी भी कैमरे में कोई भी वाहन बिना नंबर प्लेट के देखा गया तो तुरंत कंट्रोल रुम से नजदीक तैनात ट्रैफिक पुलिस टीम को सूचित किया जाएगा जिसके बाद पुलिस उक्त वाहन का पीछा करके उसे काबू करके चालान काटेगी। इसके अलावा उससे नंबर प्लेट न लगाने के कारण व किसी क्रिमिनल गतिविधि में शामिल न होने की सारी पूछताछ करके चालान काट कर छोड़ा जाएगा। इसके अलावा नंबर प्लेट का कोई भी अक्षर मिस होने पर भी चालान काटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह काम उनकी मैन्यूल चालान काटने वाली टीमों को सौंपा गया है। 

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786