कलेसर नेशनल पार्क में वापस जंगल की सैर, 7 दिन मुफ्त एंट्री के साथ मानसून के बाद का मज़ा

यमुनानगर 
हरियाणा के सबसे बड़े कलेसर नेशनल पार्क में जंगल सफारी पिछले लंबे समय से जारी है। लेकिन मानसून सीजन की वजह से इसे 3 महीने के लिए बंद कर दिया जाता है। 1 अक्टूबर से यमुनानगर जिले का कलेसर नेशनल पार्क दोबारा से पर्यटकों से गुलजार होने जा रहा है। यमुनानगर वाइल्डलाइफ में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए एक सप्ताह मुफ्त टिकट का ऐलान भी किया है। कलेसर के अंदर विभाग ने 14 किलोमीटर जंगल सफारी के लिए एक अच्छा रास्ता बनाया है और जंगल सफारी के लिए 4 प्राइवेट गाड़ियों का भी इंतजाम है। हालांकि उसके लिए टिकट लेना होगा। अगर आप कलेसर जंगल सफारी करने आ रहे हैं तो करीब 2 घंटे के इस मनमोहक नजारे को आप अपने केमरे में भी कैद कर सकते हैं। 

जंगल सफारी में मौजूद जानवर
इस जंगल सफारी की सबसे खास बात यह है कि हाथी, चीता, बाघ, सांभर, खरगोश, अजगर, कोबरा जैसे जीव जंतु भी देख सकते हैं। क्योंकि इस जंगल में एक टाइगर, 46 तेंदुए और 15 हाथी मौजूद हैं। पार्क के अंदर पानी के कई जगह अलग-अलग ओध भी बनाए गए हैं। 

जंगल सफारी का टाइम
जंगल सफारी सुबह 6 बजे शुरू हो जाती है और शाम 5 बजे तक इसका आनंद लिया जा सकता है। सरकार की योजना इस जंगल सफारी को चलाने की यह भी थी कि कलेसर जंगल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल से सटा हुआ है। यहां पर्यटकों की भरमार रहती है। क्योंकि इसके आसपास जैसे हथिनीकुंड बैराज, प्राचीन मठ और कई ऐतिहासिक मंदिर भी है। सरकार किशोर खास ध्यान देकर इसे और बेहतर बनाना चाहती है। 

दोबारा जंगल सफारी शुरू की जा रहीः रक्षक
वन्य प्राणी विभाग के रक्षक सुमित गुर्जर ने बताया कि हर साल की तरह दोबारा से जंगल सफारी शुरू की जा रही है और हमने पूरी तैयारी कर ली है। इस बार सप्ताह के लिए लड़कों के घूमने के लिए कोई टिकट नहीं देना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि अगर जंगल सफारी करनी है तो वह विभाग की गाड़ी में ही कर सकते हैं अपना प्राइवेट वाहन या पैदल नहीं घूम सकते।

 

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786