जालंधर में फिल्मी स्टाइल वारदात: मेडिकल स्टोर में घुसकर लुटेरों ने मचाया हड़कंप

जालंधर 
जालंधर में चोरों और लुटेरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। इसी बीच जालंधर के लद्देवाली इलाके में फिल्मी स्टाइल में नकाबपोश लुटेरों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि गत शाम मेडिकल स्टोर में दुकानदार अकेला था कि 3 लुटेरे तेजधार हथियारों के साथ दुकान में आए और दुकानदार पर हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

दुकानदार बलविंदर के अनुसार लुटेरों ने उसका मोबाइल और ₹5000 नगद छीन लिया। दुकानदार के चिल्लाने की आजाव सुनकर आसपास के लोग आ गए और एक लुटेरे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया लुटेरा थाना बिलगा गांव शेखपुरा का रहने वाला है, जबकि बाकी दो लुटेरे अभी फरार हैं। वहीं सवाल खड़े हो रहे हैं कि शाम के समय इलाके में चहल-पहल होती है पर फिर भी बेखौफ होकर लुटेरों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया। थाना रामा मंडी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इलाके में गश्त बढ़ाने की बात कही है। 

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786