दिल्ली को पीछे छोड़ चंडीगढ़ बना उत्तर भारत का सबसे गर्म शहर

चंडीगढ़
पिछले 25 बरसों की चौथी सबसे ज्यादा बरसात झेलने के बाद अब सितंबर के आखिर में मौसम के तेवर पसीने छुड़ा रहे हैं। कुछ दिनों से कम न हो रही उमस के बीच अब बढ़ता तापमान गर्मी का एहसास करवा रहा है। तापमान में बढ़ौतरी के बीच सोमवार को पूरे दिन लोगों को गर्मी और उमस का तीखा एहसास हुआ। आलम ये रहा कि शाम होते होते मौसम विभाग के बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली के बाद चंडीगढ़ में उत्तर भारत का सबसे गर्म दिन दर्ज हुआ। दिल्ली का अधिकतम तापमान 37.5 जबकि चंडीगढ़ शहर में पारा 37 डिग्री दर्ज हुआ। आने वाले दिनों में भी मौसम के यही तेवर झेलने पड़ सकते है, लेकिन अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में राहत मिल सकती है। 

इसलिए मौसम के तेवर तीखे हो रहे महसूस
मानसून की सामान्य से ज्यादा बारिश के बाद अचानक मौसम साफ हुआ। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अूममन मानसून की विदाई के बाद मौसम पूरी तरह साफ होने में कुछ दिनों का समय लगाता है, लेकिन इस बार मानसून की विदाई के साथ ही मौसम पूरी तरह साफ होने के तापमान में बढ़ौतरी हो रही है। दूसरा अहम कारण इस बार की भारी बारिश के बाद हवा और जमीन में नमी की भारी मात्रा में उमस ने तापमान में बढ़ौतरी के बीच गर्मी के तेवर तीखे कर दिए। 

विक्षोभ बारिश के साथ ही हवाओं की गतिविधि तेज करेगी
 मौसम विभाग के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। हालांकि इस गतिविधि से शहर पर कोई सीधा असर नहीं है लेकिन हिमाचल में ये विक्षोभ बारिश के साथ ही हवाओं की गतिविधि तेज करेगी। इस दौरान अगर ऊंचे पहाड़ों पर मामूली बर्फ गिर जाती है तो हवाओं की गतिविधियों से मैदानी इलाकों में भी तापमान में कमी आने के साथ ही ठंडी हवाएं मैदानों तक आने से नमी की मात्रा कम होगी।  

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786