कॉकटेल 2 की शूटिंग के बीच कृति सेनन ने दिखाया जिम में पसीने का जलवा, फ्लॉन्ट किया टोंड बैक

मुंबई 
एक्ट्रेस कृति सेनन बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उनकी एक्टिंग रेंज का हर कोई दीवाना है. उनके पास इस समय इंडस्ट्री के कई बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं. कृति इन दिनों शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना संग अपनी अगली फिल्म 'कॉकटेल 2' की शूटिंग कर रही हैं. उनकी फिल्म इटली के पास एक आइलैंड देश सिसिली में शूट हो रही है. 

इस बीच कृति ने अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर की हैं जिसमें वो वेकेशन मूड में नजर आ रही हैं. ग्रीन टॉप में एक्ट्रेस सिसिली की गलियों में स्कूटर चलाती दिखाई दी हैं.  इसके अलावा कृति ने जिम में भी जमकर पसीना बहाया है. वो काफी वर्कआउट करती नजर आई हैं. एक फोटो में एक्ट्रेस ने अपनी टोंड बैक और मसल भी फ्लॉन्ट की है.
एक और फोटो में कृति को अपनी स्किनकेयर रूटीन फॉलो करते देखा गया. उन्हें फेस पर मास्क पहने देखा गया. एक्ट्रेस फोटो में कैंडिड पोज देती नजर आईं.

कृति ने इस इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने स्किनकेयर ब्रैंड 'हाइफेन' को भी प्रमोट किया. उन्होंने अपनी ब्रैंड का लिप केयर फ्लॉन्ट किया.शूट और फिटनेस रूटीन के अलावा कृति ने सिसिली शहर घूमकर खूब मजे किए. उन्होंने वहां के ट्रेडिशनल खाने का भी स्वाद चखा और फैंस संग शेयर किया. 

बात करें 'कॉकटेल 2' की, तो इस फिल्म को होमी अदजानिया डायरेक्ट कर रहे हैं जिन्होंने इससे पहले साल 2012 में सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी स्टारर 'कॉकटेल' डायरेक्ट की थी. ये फिल्म अगले साल 2026 के सेंकड हाफ में रिलीज होगी. 

पूल पार्टी करते दिखे शाहिद-कृति-रश्मिका, फिल्म को लेकर बढ़ा एक्साइटमेंट

फिल्म ‘कॉकटेल 2’ को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को सामने आई नई तस्वीरों में शाहिद कपूर, कृति सेनन और रश्मिका मंदाना को पूल पार्टी एन्जॉय करते देखा गया। इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है।
स्टार्स का ग्लैमरस अंदाज

इंस्टाग्राम पर वायरल तस्वीरों में तीनों स्टार्स – शाहिद, कृति और रश्मिका भीगे हुए अंदाज में नजर आए। तस्वीर पर लिखा था – ‘Cocktail 2’ और क्लैप बोर्ड के साथ ‘पिस्ता थीम पूल पार्टी’ का जिक्र भी किया गया। फैंस ने अंदाजा लगाया कि यह फिल्म के किसी सीक्वेंस का हिस्सा हो सकता है।
शाहिद और कृति की दूसरी तस्वीर पर चर्चा

पूल पार्टी के अलावा एक और तस्वीर सामने आई जिसमें शाहिद कपूर और कृति सेनन एक साथ दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में कृति मुस्कुराती नजर आ रही हैं, और इसके ऊपर लिखा है ‘Cocktail Trio’। यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है।
इटली में चल रही है फिल्म की शूटिंग

इन दिनों शाहिद कपूर, कृति सेनन और रश्मिका मंदाना ‘कॉकटेल 2’ की शूटिंग इटली में कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिया कर रहे हैं और इसे दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है। यह फिल्म 2012 की सुपरहिट ‘कॉकटेल’ का सीक्वल है।
रश्मिका और कृति की बॉन्डिंग

हाल ही में कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर रश्मिका मंदाना की फिटनेस की तारीफ करते हुए मजाक में लिखा कि रश्मिका हर समय जिम में वर्कआउट करती नजर आती हैं। इस पोस्ट ने दोनों एक्ट्रेसेस की दोस्ती को लेकर फैंस का ध्यान खींचा।
फिल्म की रिलीज का इंतजार

फिल्म ‘कॉकटेल 2’ में दर्शकों को नई कहानी और नए किरदार देखने को मिलेंगे। हालांकि, मेकर्स ने अभी कहानी को गुप्त रखा है। सेट से मिल रही झलकियों और स्क्रिप्ट की चर्चाओं ने फैंस का क्रेज और भी बढ़ा दिया है। यह फिल्म 2026 के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786