अमृतसर
त्योहार सीजन को ध्यान में रखते हुए श्री मुक्तसर साहिब के एस.एस.पी. डॉ. अखिल चौधरी द्वारा जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और शहरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने खुद रात के समय रामलीला ग्राउंड और शहर के विभिन्न नाकों पर चेकिंग की और पुलिस मुलाजिमों को हिदायतें जारी कीं। एस.एस.पी. डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि त्यौहारी सीजन के दौरान श्री मुक्तसर साहिब में सुरक्षा प्रबंधों को ओर मजबूत करने के लिए 500 से अधिक पुलिस कर्मियों को सडक़ों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में तैनात किया गया है। शहर के मुख्य चौंक-चौराहों, अंदरूनी बाजारों और संवेदनशील स्थानों पर ज्यादा सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा चारों सब-डिवीजनों श्री मुक्तसर साहिब, मलोट, गिद्दड़बाहा और लंबी में विभिन्न नाके लगाए गए हैं, जहां 24 घंटे पुलिस मुलाजिम मौजूद रहेंगे। पी.सी.आर. मोटरसाइकिल और गश्त टीमें भी तैयार की गई हैं, जिन द्वारा लगातार शरारती तत्वों पर नजर रखी जा रही हैं।
नाइट डॉमिनेशन होगा ओर मजबूत
एस.एस.पी. ने कहा कि रात के समय नाइट डॉमिनेशन पेट्रोलिंग को ओर मजबूत किया गया है। रात समय सुरक्षा के पक्ष से बस अड्डे के पास लंबे समय से लावारिस खड़े संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है। इस दौरान ‘वाहन ऐप’ की मदद से गाडिय़ों को वेरिफाई कर उनके पुलिस रिकॉर्ड की भी जांच की गई, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई वाहन किसी अवैध गतिविधि या पेंडिंग केस से जुड़ा न हो। इसके अलावा रात समय विभिन्न पुलिस टीमों के साथ शहर के विभिन्न जगहों पर नाके लगाए जार हे है। मुख्य रूटों, कॉलोनियों, बाजारों, जहां यातायात अधिक रहता है, वहीं नाके लगाकर हर वाहन व व्यक्ति की जांच की जा रही है।
कंट्रोल रूम में अलर्ट जारी
पुलिस कंट्रोल रूम को हमेशा एक्टिव रखने के आदेश दिए गए हैं। पी.सी.आर. मुलाजिमों को ड्यूटी पूरी चौकसी से निभाने और वायरलेस सेट हमेशा चार्ज रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी घटना की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की जा सके।
50 से अधिक नाके दिन-रात लगाए जाएंगी
जिले में प्रवेश बिंदुओं, बाहरी रिंग रोड, मुख्य मार्गों और अंदरूनी जगहों पर करीब 50 से अधिक नाके दिन-रात लगाए जाएंगे। दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की भी जांच की जा रही है।
नशा तस्करों के खिलाफ जारी रहेगी मुहिम
एस.एस.पी. ने बताया कि त्यौहारी सीजन में कानून-व्यवस्था के साथ-साथ नशा तस्करों के खिलाफ चल रही मुहिम को ओर तेज किया गया है। नशों के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
रामलीला ग्राउंड और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर खास सुरक्षा
त्योहारी सीजन के दौरान रामलीला ग्राउंड और अन्य धार्मिक-सांस्कूतिक कार्यक्रमों के लिए भी कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। इन स्थानों पर पुलिस मुलाजिमों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाकर भीड़ पर निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ-साथ कार्यक्रम स्थलों के आसपास ट्रैफिक का भी विशेष प्रबंध किया गया है ताकि भीड़ या जाम की स्थिति न बने। हर कार्यक्रम स्थल पर पुलिस अधिकारी, सिविल ड्रेस में सुरक्षाकर्मी और महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, वहीं ड्रोन कैमरे और सी.सी.टी.वी. निगरानी से संदिग्ध गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जा रही है। पार्किंग स्थलों के लिए अलग प्रबंध किए गए हैं, जहां पुलिस कर्मी लोगों की मदद करेंगे।
इस अवसर पर एस.एस.पी. डॉ. अखिल चौधरी ने खुद रात में रामलीला ग्राउंड का दौरा कर सुरक्षा प्रबंधों का विस्तारपूर्वक जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और मुलाजिमों से बातचीत कर त्यौहारी सीजन में ओर ज्यादा चौकसी व जिम्मेदारी से ड्यूटी निभाने के लिए विशेष निर्देश दिए। डॉ. चौधरी ने पुलिस बैरिकेडिंग, इमरजेंसी प्रबंध और भीड़ नियंत्रण की तैयारियों का खुद निरीक्षण किया और सुनिश्चित किया कि किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो। उन्होंने तैनात मुलाजिमों को सुरक्षा प्रबंधों के प्रति ओर संवेदनशील रहने व हर आने-जाने वाले की पूरी जांच करने के आदेश दिए ताकि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति कार्यक्रम स्थलों में प्रवेश न कर सके। इसके अलावा उन्होंने जिले के विभिन्न नाकों का अचानक निरीक्षण किया और पुलिस कर्मियों को सख्त चौकसी बरतने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आदेश दिया कि ड्यूटी के दौरान कोई लापरवाही न हो, हर वाहन की गहराई से जांच हो और संदिग्ध व्यक्तियों की पूरी तलाशी ली जाए।
लोगों के लिए अपील
एस.एस.पी. ने जनता से अपील की है कि वह किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दें। उन्होंने कहा कि कानून की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और शहर की अमन-शांति बनाए रखने के लिए पुलिस और जनता को मिलकर काम करना होगा।