भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोकतंत्र सेनानी उज्जैन निवासी श्री अवधूत काले के देवलोक गमन पर गहन दु:ख व्यक्त किया है। स्व. काले की पार्थिव देह को शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ़ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी गई।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान देने एवं शोकाकुल परिजन को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि स्व. अवधूत काले जी उनके कार्यों और विचारों से सदैव हम सबकी स्मृतियों में बने रहेंगे।