बिजली के तार चोरी करने वाली शातिर गैंग के विरूध्द रिपोर्ट के 24 घण्टे में ही थाना सिविल लाईन हरदा व्दारा की गई प्रभावी

चोरी गए बिजली तारों सहित एक चार पहिया वाहन और दो मोटर सायकलें भी की गई जप्त।

हरदा
बिजली के पोल से बड़ी मात्रा में तार चुराने वाली गैंग चढ़ी सिविल लाईन हरदा पुलिस के हत्थे। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे सिविल लाईन पुलिस को तार चोरी गैंग के विरूध्द कार्यवाही में मिली सफलता। पूर्व में इलेक्ट्रिक ठेकेदार के पास पेटी कांट्रेक्टर के रुप में काम कर चुका है अपराध का सरगना धीरेन्द्र उर्फ धीरु नागले। 
आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए का चोरी गया बिजली का तार और घटना में प्रयुक्त एक चारपहिया लोडिंग वाहन और दो मोटर सायकलें भी जप्त करने में मिली सफलता। गैंग के सदस्य 25 फिट ऊंचे बिजली पोल पर इलेक्ट्रिक तार लगाने के कारोबार में है अभ्यस्त। इसी विधा का उपयोग कर तार चोरी की घटना को दिया अंजाम। 

अपराध पंजीबध्द होते ही तलाश पतारसी में लगी थी, थाना सिविल लाईन पुलिस की टीमें। घटना स्थल के पहुंच मार्ग के आस-पास के कई सीसीटीवी कैमरों को खंगालते, आरोपियों तक पहुंची पुलिस की टीमें।दिनांक 18 सितम्बर 2025 को मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल कम्पनी दक्षिण ग्रामीण जिला हरदा के सहायक प्रबंधक अरूण कुमार चंदेले व्दारा रिपोर्ट की गई कि दिनांक 11 सितम्बर 2025 से 18 सितम्बर 2025 के मध्य अज्ञात चोर व्दारा कुल 26 खम्बे 1.77 किमी 11 केवी लाईन के तार 63 केवी के खामापडवा केलनपुर के बीच मार्ग स्थित प्रेमदास भायरे के खेत के पास से नाले तक चोरी कर लिये गये हैं। सूचना पर थाना सिविल लाईन हरदा पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 319/2025 धारा 303 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।

 पुलिस अधीक्षक हरदा श्री शशांक व्दारा बिजली तार चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश प्रदान किये गये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा श्री अमित कुमार मिश्रा, एसडीओपी हरदा श्रीमती शालीनी परस्ते के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक रामसुमेर तिवारी व्दारा वरिष्ठ अधीकारीगणों के आदेश के पालन में थाना क्षेत्र में बिजली तार चोरी की घटनाओं में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ हेतु टीमें गठित की गई। थाना सिविल लाईन पुलिस टीम व्दारा घटना स्थल के आसपास के पहुंच मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज संकलित कर सर्चिग की गई साथ ही इस मार्ग पर गुजरने वाले वाहनों के संबंध में साक्ष्य संकलित किए गए। इसी आधार पर घटना की दरमियानी रात्रि एक लोडिंग वाहन टाटा छोटा हाथी केलनपुर से सुखरास होते हुए हरदा आने के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई।इसी क्रम में अनुसंधान पतारसी करते लोडिंग वाहन का नंबर एमपी-47/ल-0725 का ज्ञात होने पर वाहन संचालक ड्रीमलैंड कालोनी निवासी आदिल रजा खान पिता ईसराईल खान ज्ञात हुआ. इसकी धरपकड़ कर मिलने पर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ पर अपने साथी धीरेन्द्र उर्फ धीरु नागले, अजीम खान, समीर खान के साथ मिलकर तार चोरी करना स्वीकार किया गया। 

इसी क्रम में पूर्व में विद्युत पोल लगाने वाली अधिकृत कंपनी में प्रायवेट ठेकेदारी पेटी कांट्रेक्टर करने वाले धीरेन्द्र उर्फ धीरु नागले की धरकपकड़ की गई, जिसे 25 फिट तक ऊंचे विद्युत पोल पर चढ़कर कार्य करने का अभ्यस्त होकर घटना का मास्टर माइंड गैंग का सरगना होना पाया गया। इसी प्रकार पुलिस टीम व्दारा इस चोर गैंग के अन्य सदस्य समीर खान तथा अजीम खान पिता अंसार कबाड़ी को पकड़ा गया। जिसके गोदाम में चोरी किए गए बिजली के तारों के बंडल रखे होना बताने पर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित अजीम खान के गोडाऊन से चोरी गए बिजली के तार मिलने पर जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है।

 साथ ही आरोपियों व्दारा घटना स्थल के समीप नाले किनारे छुपा कर रखे गए बिजली तार बंडलों को भी जप्त किया गया है। घटना में प्रयुक्त चार पाहिया लोडिंग वाहन नंबर एमपी-47/ल-0725 आरोपी अजीम खान के कब्जे से, मोटर सायकल क्रमांक एमपी-47/ज़ब-0663, मोटर सायकल क्रमांक एमपी-47/जेडसी-8351 भी जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है। चारों गिरफ्तारशुदा आरोपियों को माननीय न्यायालय हरदा के समक्ष प्रस्तुत किया गया। घटना का मास्टर माईन्ड सहित गैंग के सरगना धीरेन्द्र उर्फ धीरु नागले सहित आदील रजा खान का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है, जिससे पूछताछ पर क्षेत्र की अन्य चोरी के संबंध में खुलासा होने के संभावना है।

जप्त मनुका-बिजली के तारों के 10 बंडल, कीमती 04 लाख करीबन
लोडिंग वाहन नंबर एमपी-47/ल-0725, मोटर सायकल क्रमांक एमपी-47/ज़ब-0663, मोटर सायकल क्रमांक एमपी-47/जेडसी-8351 कुल कीमती 05 लाख करीबन

कुल माल मनुका 9,00,000/- रुपए
गिरफ्तार आरोपी:1 अजीमखान पिता अंसार खान उम्र 30 वर्ष निवासी खेड़ीपुरा हरदा, 2 आदिल रजा खान पिता इसराईल खान उम्र 30 वर्ष नि ड्रीमलैण्ड कालोनी हरदा, 
3 धीरेन्द्र उर्फ धीरु नागले पिता लक्ष्मीनारायण नागले उम्र 27 वर्ष निवासी रहटाखुर्द, 4 समीर खान पिता हसन खान उम्र 19 वर्ष निवासी इमलीपुरा हरदा।

सराहनीय भूमिका-थाना प्रभारी निरीक्षक रामसुमेर तिवारी और टीम उप निरीक्षक प्रकाश सोलंकी, सहायक उप निरीक्षक संजयसिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक 217 करण साहु, प्रधान आरक्षक 05 विजय प्रजापति, प्रधान आरक्षक 259 कमलेश आरक्षक 40 यश शर्मा, आरक्षक 80 अभिषेक तथा आरक्षक 225 सचिन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786