मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दी विशेष गहन/संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में दी जानकारी

मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक संपन्न

भोपाल 
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्‍य में शीघ्र ही होने वाले निर्वाचक नामावली के गहन/संक्षिप्त पुनरीक्षण की तैयारी के संबंध में आज भोपाल में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक में उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मध्‍यप्रदेश की सामान्‍य जानकारी से अवगत कराते हुए निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण के बारे में जानकारी दी गई। प्रतिनिधियों को निर्वाचक नामावली से संबंधित संवैधानिक प्रावधानों एवं भारत की नागरिकता होने बावत प्रावधानों से अवगत कराया। साथ ही मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट ceomadhyapradesh.nic.in पर वर्ष 2003 की निर्वाचक नामावली पीडीएफ एवं सर्च सुविधा सहित तथा विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया एवं enumeration form से भी अवगत कराया गया।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1200 मतदाता की सीमा निर्धारित होने के फलस्‍वरूप करीब 8 हजार से अधिक मतदान केंद्र बढ़ाए जाने की जानकारी दी गई। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा गया है कि वे प्रत्येक जिले में जिला स्तर पर पार्टी द्वारा नियुक्त अध्यक्ष/सचिव/संयोजक का नाम, पदनाम, मोबाइल नम्बर, ई-मेल की जानकारी कार्यालय को प्रस्‍तुत करें।

आयोग द्वारा नवीन निर्धारित फार्मेट अनुसार BLA-2 (प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए) नियुक्ति कर जानकारी सॉफ्ट कॉपी एवं हार्ड कॉपी में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर प्रदर्शन के लिए उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। बैठक में आगामी पुनरीक्षण कार्यो में BLA-2 की सहभागिता सुनिश्चित करने संबंधी एजेंडा पर भी चर्चा की गई।

बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी रहे उपस्थ्ति
भारतीय जनता पार्टी से विधायक एवं प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी, श्री एसएस उप्‍पल, प्रदेश संयोजक चुनाव आयोग, इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्री जेपी धनोपिया एवं श्री ललित सेन, आम आदमी पार्टी से श्री सीपी सिंह चौहान जिला अध्‍यक्ष एवं सुश्री रीना सक्‍सेना, प्रदेश संयुक्‍त सचिव, बहुजन समाज पार्टी से श्री शिशुपाल मौजूद रहे।

 

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786