बठिंडा
बठिंडा में अपराधियों का हौसला इतना बढ़ गया कि बेखौफ वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच नंदगढ़ पुलिस के SHO और ASI पर तेजधार हथियारों से हमला करने की सूचना मिली है। मौके पर घायल SHO और ASI दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना देर रात की बताई जा रही है।
नंदगढ़ पुलिस के SHO रविंदर सिंह और ASI गुरमेल सिंह को सूचना मिली थी कि उनके थाने के अंतर्गत आने वाले आनंदगढ़ गांव में दाता हरि सिंह के मेले में कुछ लोग झगड़ा कर रहे हैं। जब पुलिस इसे रोकने वहां पहुंची, तो पहले से ही नशे में धुत इन लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने पुलिस की बात नहीं मानी और उसके बाद कुछ लोगों ने SHO रविंदर सिंह पर कृपाण से हमला कर दिया और उनके साथ ASI गुरमेल सिंह पर भी हमला किया गया। जिस गाड़ी में पुलिस गई थी, उस पर भी पथराव किया गया।
पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हवा में फायरिंग भी की, तब जाकर भीड़ तितर-बितर हुई। घायल SHO और ASI को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से SHO के हाथ का ऑपरेशन हुआ है। पुलिस ने फिलहाल 35 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है और जल्द ही इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।