फिर बदलेंगे मौसम के तेवर! कई जिलों में भारी बारिश व आंधी-तूफान का अलर्ट

पटना 
बिहार में एक बार फिर मौसम बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग पटना ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा। 

मौसम विभाग पटना ने जमुई, मुंगेर, बांका, भागलपुर मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और खगड़िया में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है। वहीं दो जिलों, पश्चिमी चंपारण और गोपालगंज में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही विभाग द्वारा पूरे राज्य में आंधी-तूफान और ठनका गिरने की चेतावनी जारी की गई है। ये भी कहा गया है कि अगले दो दिनों कर पूरे राज्य में ऐसी स्थिति बनी रह सकती है। 

नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी 
वहीं अगर बीते 24 घंटे की बात करें तो शिवहर, सीवान, नालंदा, बेतिया, रक्सौल, समस्तीपुर और गोपालगंज सहित कई जिलों भारी बारिश हुई है, जिसके चलते राज्य की नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।  

 

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786