बुरहानपुर
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने बुरहानपुर में अनुशासनहीनता दिखाने वाले नेताओं पर कड़ा रुख अपनाया है। युवक कांग्रेस चुनाव में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाना नेताओं को भारी पड़ गया। संगठन प्रभारी संजय कामले ने चार नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और सात दिन के भीतर जवाब मांगा है।
किन नेताओं पर कार्रवाई?
आपको बता दें कि बुरहानपुर में हर्षित ठाकुर, पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष, सोहराब कुरैशी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष, भावेश तोमर, आईटी सेल जिलाध्यक्ष और एक अन्य स्थानीय नेता को नोटिस दिया गया है।
सात दिन में देना होगा जवाब
संगठन प्रभारी ने साफ कहा है कि यदि सात दिन में जवाब नहीं दिया गया, तो इन नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई तय है।
क्यों आया विवाद?
दरअसल, युवक कांग्रेस चुनाव को लेकर इन नेताओं ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया था। इसे पार्टी संगठन ने अनुशासनहीनता मानते हुए तुरंत नोटिस जारी कर दिया।