दुर्गा पूजा की तैयारियों पर DGP अनुराग गुप्ता की बैठक, जिलों के अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

रांची

 झारखंड में दुर्गा पूजा के दौरान कानून-व्यवस्था और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस मुख्यालय में बीते मंगलवार को अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता ने की।

सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) और पुलिस उप महानिदेशक (डीआईजी) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए। बैठक में दुर्गा पूजा के दौरान पुलिस की तैयारियों का विस्तृत मूल्यांकन किया गया और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए। गुप्ता ने हर जिले के अधिकारियों को त्योहार के दौरान संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक मैनेजमेंट और अचानक उत्पन्न हो सकने वाली किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए त्वरित कारर्वाई सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों को स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर काम करने पर जोर दिया गया, जिससे कानून-व्यवस्था में कोई भी खामी न रह जाए।

गुप्ता ने सोशल मीडिया पर अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए भी खास ध्यान देने को कहा है। अफवाहें फैलने की स्थिति में त्वरित कदम उठाने तथा जानकारी का सही प्रसार करने की रणनीति तैयार रखने का निर्देश दिया गया। इस बैठक के माध्यम से झारखंड पुलिस ने दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए पूर्ण तैयारी होने का भरोसा दिलाया है।

 

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786