सिरसा
सिरसा की सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने हरियाणा की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस की लापरवाही से अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सैलजा ने कहा कि सोमवार को सोनीपत, पलवल, बहादुरगढ़ और पानीपत में हुई चार हत्याएं इस बात का सबूत हैं कि अपराध पर काबू पाने में सरकार पूरी तरह नाकाम है। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव-गांव और शहर-शहर में फैला नशे का नेटवर्क युवाओं को बर्बाद कर रहा है और अपराध को बढ़ावा दे रहा है। यह कारोबार सरकार की शह पर फल-फूल रहा है।
एसपीआई रिपोर्ट में हरियाणा असुरक्षित
सैलजा ने कहा कि सोशल प्रोग्रेस इंडेक्स (एसपीआई) रिपोर्ट ने हरियाणा को असुरक्षित राज्यों में गिना है। अपहरण, हत्या, लूट और महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। सांसद ने कहा कि पुलिस प्रशासन राजनीतिक दबाव में पंगु हो चुका है। अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि लापता लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।
भाजपा सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग
सैलजा ने मांग की कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो, नशे के नेटवर्क को तोड़ा जाए और पुलिस को राजनीतिक दबाव से मुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा के 11 साल के शासनकाल में अपराध ही अपराध बढ़े हैं और जनता अब भय व असुरक्षा में नहीं जी सकती। कांग्रेस इस लड़ाई को मजबूती से लड़ेगी।