बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर नहीं लगेगा ब्याज

पटना
 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने बताया कि ‘बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना‘ के तहत अब मिलने वाला एजुकेशन लोन पूरी तरह ब्याजमुक्त यानी (इंटरस्ट फ्री) होगा. इसका सीधा फायदा उन हजारों छात्रों को मिलेगा जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से पीछे रह जाते हैं.

यह योजना 2 अक्टूबर 2016 से शुरू हुई थी. अब तक छात्रों को इस योजना के तहत 4 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता था, जिस पर सामान्य छात्रों को 4% और महिला, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर छात्रों को 1% ब्याज देना पड़ता था. लेकिन अब यह ब्याज पूरी तरह खत्म कर दिया गया है. यानी, सभी छात्र बिना किसी ब्याज के 4 लाख रुपये तक का लोन लेकर पढ़ाई पूरी कर सकेंगे.

    बिहार में 07 निश्चय योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए 02 अक्टूबर 2016 से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधिकतम 04 लाख रुपए का शिक्षा…

अब 5 नहीं, 7 साल तक चुका सकेंगे लोन
योजना में किस्त चुकाने की अवधि भी बढ़ा दी गई है. पहले 2 लाख रुपये तक का लोन 60 मासिक किस्तों (5 साल) में लौटाना पड़ता था, जिसे बढ़ाकर अब 84 किस्तें (7 साल) कर दिया गया है. वहीं, 2 लाख से अधिक की लोन राशि को पहले 84 किस्तों (7 साल) में चुकाना पड़ता था, अब इसे बढ़ाकर अधिकतम 120 किस्तें (10 साल) कर दिया गया है.

    छात्रों को होगा ये फायदा
    अब बिना ब्याज के 4 लाख तक लोन मिलेगा.
    पढ़ाई पूरी करने के बाद लोन चुकाने का ज्यादा समय (7 से 10 साल तक) मिलेगा.
    आर्थिक तंगी से जूझ रहे छात्रों के लिए उच्च शिक्षा हासिल करना आसान हो जाएगा.
    ग्रामीण और गरीब परिवारों के छात्र भी इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट जैसी महंगी पढ़ाई का खर्च उठा सकेंगे.

चुनाव से पहले बड़ी घोषणाएं
बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने पेंशन वृद्धि का ऐलान किया. उसके बाद 125 यूनिट बिजली फ्री कर दी. इसके अलावा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका का मानेदय बढ़ाया. अब उन्होंने छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए क्रेडिड कार्ड के शिक्षा लोन पर ब्याज माफ किया है.

 

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786